वेल्डिंग के Top-20 महत्वपूर्ण प्रश्न &  उत्तर

author
0 minutes, 17 seconds Read

वेल्डिंग के Top-20 महत्वपूर्ण प्रश्न &  उत्तर

Objective Question and Answer:-

41. टंग्स्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग में नोजल का चुनाव किस आधार परकिया जाता है?

• इलेक्ट्रोड के व्यास

• कंरट सप्लाई

• A व B दोनों

• इनमें से कोई नहीं

उत्तर. A व B दोनों

42. परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में प्रयोग किए गए इलेक्ट्रोडों की धातु का नाम है?

• टंगस्टन

• एल्युमीनियम

• आयरन

• ब्रोंज

उत्तर. टंगस्टन

43. स्पॉट वेल्डिंग में कौनसा ट्रांसफॉर्मर प्रयोग होता है?

• स्टेप डाउन

• स्टेप अप

• ऑटो

• इनमें से कोई नहीं

उत्तर. स्टेप डाउन

44. V-ब्लॉक किस धातु का बना होता है?

• नर्म इस्पात

• क्रोमियम इस्पात

• बेदाग इस्पात

• वैनेडियम इस्पात

उत्तर. नर्म इस्पात

45. ज्वाला के मध्य भाग में टिप पर तापक्रम होता है?

• 3400°C

• 3450°C

• 3480°C

• 3500°C

उत्तर. 3480°C

46. पाइपों को जंग से बचाने के लिए सबसे सस्ती विधि कौनसी है?

• पेण्टिग

• इलेक्ट्रोप्लेटिंग

• गैल्वेनाइजिंग

• इनमें से कोई नहीं

उत्तर. पेण्टिग

4

7. कोटिंग डायमीटर तथा कोरवायर डायमीटर के अनुपात को क्य,कहते हैं?

• कोटिंग

• कोटिंग फैक्टर

• A व B दोनों

• इनमें से कोई नहीं

उत्तर. कोटिंग फैक्टर

48. यह विधि मुख्य रूप से फ्यूजन वेल्डिंग का प्रकार है?

• थर्मिट वेल्डिंग

• फोर्ज वेल्डिंग

• रेजिस्टेन्स वेल्डिग

• फ्रिक्शन वेल्डिंग

उत्तर. थर्मिट वेल्डिंग

49. थर्मिट वेल्डिंग में एल्युमीनियम ऑक्साइड तथा आयरन ऑक्साइडको अनुपात में मिलाया जाता है?

• 1:2

• 1:3

• 2:3

• 1:4

उत्तर. 1:3

50. लोहे के टुकड़ों को पीतल की पूरक धातु द्वारा जोड़ना, इसवेल्डिंग के अंतर्गत आता है?

• ऑटोजीनियस

• हेट्रोजीनियस

• फ्यूजन

• प्रेशर

उत्तर. हेट्रोजीनियस

51. फ्लक्स के प्रकार हैं?

• क्षारीय

• अम्लीय

• A व B दोनों

• इनमें से कोई नहीं

उत्तर. A व B दोनों

52. ट्रांसफॉर्मर सेटों में ओपन सर्किट वोल्टेज कितनी होती है?

• 50 वोल्ट

• 80 वोल्ट

• 100 वोल्ट

• 120 वोल्ट

उत्तर. 80 वोल्ट

53. टैंक आदि बनाने के लिए किस वेल्डिंग विधि का प्रयोग होता है?

• इलेक्ट्रो-स्लॉग वेल्डिंग

• लेजर बीम वेल्डिंग

• अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग

• प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग

उत्तर. इलेक्ट्रो-स्लॉग वेल्डिंग

54. फ्लेम कटिंग में फ्लेम द्वारा काटते समय फ्लेम का भीतरी कोसतह से कम से कितनी दूरी पर रहना चाहिए?

• 1 किमी

• 1.5 मिमी

• 2 मिमी

• 2.5 मिमी

उत्तर. 1.5 मिमी

55. किस वेल्डिंग विधि में धातु के किनारों को पिघलाया जाता है?

• प्रतिरोध वेल्डिंग

• फ्यूजन वेल्डिंग

• आर्क वेल्डिग

• थर्मिट वेल्डिंग

उत्तर. फ्यूजन वेल्डिंग

56. जब इलेक्ट्रॉन ऋण चार्ज की धातु से धन चार्ज की धातु की अंबहते हैं, उसे कहते हैं?

• विद्युत धारा

• विभवान्तर

• विद्युत वाहक बल

• शक्ति

उत्तर. विद्युत धारा

57. पानी में ऑक्सीजन की मात्रा भार के आधार पर है?

• 80%

• 90%

• 95%

• 98%

उत्तर. 90%

58. विद्युत आर्क कितने वोल्ट पर बन जाता है?

• 5-25 वोल्ट

• 5-30 वोल्ट

• 10-25 वोल्ट

• 10-50 वोल्ट

उत्तर. 10-25 वोल्ट

59. दो सजातीय धातुओं के टुकड़ों को उसी पूरक धातु द्वारा जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है?

• ऑटोजीनियस वेल्डिंग

• हेट्रोजीनियस वेल्डिंग

• फ्यूजन वेल्डिंग

• प्रेशर वेल्डिंग

उत्तर. ऑटोजीनियस वेल्डिंग

60. लोहे के टुकड़ों को पीतल की पूरक धातु द्वारा जोड़ना, किस वेल्डिंग के अंतर्गत आता है?

• ऑटोजीनियर्स

• हेट्रोजीनियस

• फ्यूजन

• प्रेशर

उत्तर. हेट्रोजीनियस

वेल्डिंग के Top-20 महत्वपूर्ण प्रश्न &  उत्तर

Some Note’s :-

1 – What is the fitter ?

2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)

3- ITI Electricians  Short Important Question in Hindi 2021

4 – ITI Employability skill’s 2021

Similar Posts

Leave a Reply