ITI Diesel 1st Year Objective Question Answer in hindi

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

1- डीजल इंजन में ईंधन संभरण पम्प लगा होता है

 (a) ईंधन टंकी पर

 (b) इंजेक्शन पम्प पर 

 (c) इंजेक्टर पर 

(d) ईंधन टंकी के भीतर

Answer – b

2- डीजल ईंधन में द्वितीयक फिल्टर होता है 

(a) अनिवार्य

 (b) ईंधन टंकी तथा संभरण पम्प के बीच लगा हुआ

(c) ऐच्छिक

(d) ईंधन से पानी निकालने में असमर्थ

Answer -a

3- ऑटोमोटिव डीजल इंजन में संपीडन अनुपात प्रायः होती है

(a) 7 : 1

 (b) 10 : 1 

(c) 15 : 1

 (d) 22:1

Answer -d

4- डीजल इंजन में फ्रैंकिंग संपीडन दाब होती है लगभग 

 (a) 1000 kPa 

(b) 2000 kPa 

(c) 3000 kPa

 (d) 10,000 kPa

Answer -c

5 – वितरक प्रकार के पम्प में ईंधन इंजेक्शन टाइमिंग नियंत्रित होती है

(a) प्लंजर की स्ट्रोक बदलने से 

(b) रोटर की गति बदलने से

(c) कैम वलय को घुमाने से

(d) वलय पर कैमों की संख्या बदलने से

 Answer -c

6- ऐनेराइड होता है

(a) शीत अवस्था से स्टार्ट करने का उपकरण

 (b) उत्सर्जन-नियंत्रण उपकरण  

 (c) विसंपीडन उपकरण

(d) इंजेक्शन-टाइमिंग उपकरण

Answer -b

7- ग्लो-प्लग होता है

(a) विसंपीडन उपकरण

(b) प्रवेश मैनीफोल्ड पर लगा हुआ

(c) दहन कक्ष में कसा हुआ 

(d) ईंधन की लीकेज बंद करने के लिए

Answer -c

8- डीजल इंजन में अत्यधिक धुआँ निकलना सामान्य होता है

(a) स्टार्टिंग के समय

 (b) त्वरण के समय

 (c) अवत्वरण के समय

 (d) अलसन के समय

Answer -b

9- डीजल इंजन के सिलेण्डरों में संपीडन के बाद का तापमान होता है लगभग

(a) 300°C

 (b) 450°C

 (c) 800°C

 (d) 1000°C

Answer -b

10- कुछ डीजल इंजनों में इंजेक्शन दाब हो सकता है 

(a) 100 MPa

 (b) 200 MPa

 (c) 300 MPa 

(d) 400 MPa

Answer -b

11- छिद्र प्रकार के नॉजलों में खुलने का दाब होता है

(a) 5 से 10 MPa के बीच 

(b) 10 से 20 MPa के बीच 

(c) 17 से 34 MPa के बीच 

(d) 27 से 54 MPa के बीच

  Answer -c

12- डीजल ईंधन का प्रज्वलन तापमान होता है लगभग

  (a) 300°C

 (b) 400°C 

(c) 600°C

 (d) 800°C

Answer -b

13- पिंटल प्रकार के नॉजल में खुलने का दाब होता है

(a) 7 से 15 MPa के बीच 

(b) 11 से 22 MPa के बीच 

(c) 17 से 34 MPa के बीच

 (d) 27 से 54 MPa के बीच

Answer -a

14- हीटर प्लग कहाँ फिट किए जाते हैं? 

(a) गवर्नर में

(b) कम्बशन चैम्बर में

(c) फ्यूल इंजेक्शन पम्प में

(d) स्पिण्डल के साथ

Answer -b

15- डीजल की अनियमित सप्लाई का कारण हो सकता है 

(a) एयर लॉक

(b) गन्दा फिल्टर

 (c) टैपिट रोल घिसा होना ।

 (d) उपर्युक्त सभी

Answer -d

16- अधिक होने का कारण हो सकता है

 (a) नॉजल वाल्व जमा होना

(b) स्प्रिंग टूटी होना

 (c) एयर लॉक

(d)नॉजल वाल्व कटा होना 

 Answer -a

17- किस प्रकार के कम्बशन चैम्बर में कॉनकेव हैड पिस्टन का प्रयोग होता है?

(a) सॉलिड इंजेक्शन 

(b) मैकेनिकल 

(c) स्विरल चैम्बर

 (d) सेन्टर स्फीयर

Answer -a

18- किस प्रकार के गवर्नर में डायग्राम प्रयोग होता है

 (a) हाइड्रॉलिक 

(b) मैकेनिकल

 (c) न्यूमैटिक 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -c

19- न्यूमैटिक गवर्नर के साथ इनलेट मैनीफोल्ड में लगी होती है

(a) नाजल

 (b) प्लंजर

(c) बटर फ्लाई

(d) स्प्रिग

Answer -c

20- डीजल इंजनों के फ्यूल इंजेक्शन पम्प की सेटिंग जो डीजल इंजेक्शन की समान मात्रा के लिए की जाती है, क्या कहलाती है?

(a) फेजिंग

(b) कैलीब्रेशन

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

 Answer -b

21- डिलीवरी वाल्व खुलता है

(a) स्प्रिंग द्वारा 

(b) डीजल के दबाव से 

(c) कण्ट्रोल रॉड द्वारा 

(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer -b

22- इंजेक्टर का कार्य है

(a) डीजल सप्लाई को रोकना

(b) डीजल स्प्रे करना

(c) डिलीवरी वाल्व को खोलना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer -d

23- इंजेक्टर में कौन-कौन से टेस्ट किए जाते हैं? 

(a) इंजेक्टर प्रेशर टेस्ट 

(b) इंजेक्टर स्प्रे टेस्ट

 (c) (a) तथा (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -c

24- किस प्रकार के गवर्नर में सेन्ट्रीफ्यूगल वेट का प्रयोग होता है?

 (a) मैकेनिकल

 (b) न्यूमैटिक

 (c) हाइड्रॉलिक

 (d) (a) तथा (b) दोनों

Answer – a

25- डीजल इंजन में अधिकतम व न्यूनतम चाल नियमित रखने के लिए फ्यूल इंजेक्शन पम्प के साथ क्या प्रयोग किया जाता है?

 (a) गवर्नर

(b) नॉजल

(c) प्लंजर

 (d) वाल्व

Answer -a

ITI Diesel 1st Year Objective Question Answer in hindi

ये भी पढ़े

Welder mcq Question Answer 2021 paper

Welder mcq Question Answer 2021 paper

Welder mcq Question Answer 2021 paper

Welder mcq Question Answer 2021 paper

  1. बेस मेटल या पूरक धातु को एक साथ पिघलाने की क्रिया कहलाती है?
    • फ्यूजन
    • फोर्ज
    • सॉलिड
    • आर्क
    उत्तर. फ्यूजन
  2. विद्युत आर्क वेल्डिंग में प्रयोग होने वाला वेल्डिंग सेट कहलाता है?
    • डी.सी. जेनरेटर सेट
    • ए.सी. रेक्टीफायर सेट
    • डी.सी. रेक्टीफायर सेट
    • ये सभी
    उत्तर. ये सभी
  3. मीडियम कार्बन स्टील की वेल्डिंग के लिए जॉब को वैल्ड करनेसे पहले कितने तापमान तक प्री-हीट करना चाहिए?
    • 100-200°C
    • 150-250°C
    • 200-250°C
    • 300-400°C
    उत्तर. 150-250°C
  4. निम्नलिखित में कौनसा वेल्डिंग उपकरण है?
    • स्टील रूल
    • हथौड़ा
    • ट्राई स्क्वायर
    • ये सभी
    उत्तर. ये सभी
  5. एल्युमीनियम की वेल्डिंग के लिए निम्न विधि प्रयोग की जाता है?

• ऑक्सी-एसीटिलीन वेल्डिंग

• मेटल इनर्ट गैस वेल्डिं

• टंग्स्टन इनर्ट गैस वेल्डिं

• ये सभी

उत्तर. ये सभी

  1. वैल्डन धातुखण्डों को जोड़ने की निम्न में से कौनसी विधि है?
    • अस्थायी विधि
    • स्थायी विधि
    • अर्द्ध-स्थायी विधि
    • इनमें से कोई नहीं
    उत्तर. स्थायी विधि
  2. कटिंग ब्लो टॉर्च में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
    • शुद्ध ऑक्सीजन
    • शुद्ध हीलियम
    • शुद्ध हाइड्रोजन
    • शुद्ध नाइट्रोजन
    उत्तर. शुद्ध ऑक्सीजन
  3. किस विधि द्वारा फैरस तथा नॉन-फैरस धातुओं को आसानी से वैल्ड किया जाता है?
    • मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग
    • रेजिस्टेन्स वेल्डिंग
    • टंग्स्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग
    • हाइड्रोजन आर्क वेल्डिंग
    उत्तर. मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग
  4. स्टेनलेस स्टील इलेट्रोड पर किसी कोटिंग नहीं होती है?
    • चूना
    • टिटेनियम
    • A व B दोनों
    • इनमें से कोई नहीं
    उत्तर. A व B दोनों
  5. इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग में जोड़ी जाने वाली सतहों के बीच दूरी मिमी है?
    • 0.050 – 0.075
    • 0.025 -0.050
    • 0.010-0.050
    • 0.075-0.090
    उत्तर. 0.050 – 0.075
  6. स्पॉट वेल्डिग निम्नलिखित में किस प्रकार की वेल्डिग हैं?
    • प्रेशर
    • वोल्यूम
    • फ्यूजन
    • आर्क
    उत्तर. प्रेशर
  7. बाल पीन हैमर का उपयोग होता है?
    • गोलाकार सतहों के लिए
    • चपटी सतहों के लिए
    • खोखली सतहों के लिए
    • ये सभी
    उत्तर. गोलाकार सतहों के लिए
  8. इलेक्ट्रोड लाइट कोटिंग में किस पदार्थ का मुख्य रूप से वाइंडरका कार्य होता है?
    • सोडियम सिलिकेट
    • पोटैशियम सिलिकेट
    • A व B दोनों
    • इनमें से कोई नहीं
    उत्तर. A व B दोनों
  9. स्टड को किसी प्लेट में जोड़ने के लिए प्रयुक्त वेल्डिग विधिका नाम है?
    • स्टड वेल्डिग
    • फ्रिक्शन वेल्डिंग
    • थर्मिट वेल्डिंग
    • आर्क वेल्डिंग
    उत्तर. स्टड वेल्डिग
  10. जिंक के लिए प्रयुक्त सोल्डर का गलनांक है?
    • 200°C
    • 202°C
    • 204°C
    • 205°C
    उत्तर. 202°C
  11. प्लेट की कटिंग करने से पहले प्री-हीटिंग तापमान लगभग कित°C रखा जाता है?
    • 100
    • 500
    • 700
    • 900
    उत्तर. 900
  12. MIG वेल्डिंग में प्रयुक्त इनर्ट गैस का नाम है?
    • CO2
    • NH
    • C,H
    • H
    उत्तर. CO2
  13. ए.सी. ट्रांसफॉर्मर निम्न प्रकार की सप्लाई के लिए बनाए जाते है?
    • सिंगल फेज
    • थ्री फेज
    • A व B दोनों
    • इनमें से कोई नहीं
    उत्तर. A व B दोनों
  14. प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग की विधि का नाम है?
    • नॉन ट्रांसफर प्लाज्मा आर्क प्रोसेस
    • ट्रांसफर प्लाज्मा आर्क प्रोसेस
    • उपरोक्त दोनों
    • इनमें से कोई नहीं
    उत्तर. उपरोक्त दोनों

Welder mcq Question Answer 2021 paper

ये भी पढ़े

  1. ITI Welder MCQ question paper in hindi
  2. WSc 1st Years Question bank 2021
  3. वेल्डिंग के Top-20 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Diesel Mechanic Top-30 Important Objective questions Answer | Objective Question Paper in hindi 2021

Diesel Mechanic Top-30 Important Objective questions Answer | Objective Question Paper in hindi 2021

हेलो दोस्तों, में जानता हूँ की आप सभी को Diesel Mechanic Question and Answer MCQ या बहुविकल्पि प्रशन की आवश्यकता होती है। इसलिए मै आप सभी के लिए NIMI पैटर्न पर आधारित Diesel Mechanic Top-30 Important Objective questions Answer 1st Year’sand 2nd year’s का Objective Question Paper in hindi 2021 दिए गए हैं। ये Question’s आईटीआई के Exam में 100% पूछे जाते हैं। अगर आप सभी को ITI WSc 1st Year’s and 2nd year’s MCQ का PDF file Download भी कर सकते हैं।
Download करने के लिए आप इस Link 🙁 www.itiquestionbank.com ) से आप किसी भी Trade का ईयर वाईस pdf Download कर सकते है।

Objective Question Answer

(1).  प्राय: डीजल इंजन का निर्माण कितने स्ट्रोक के संस्करणों में किए जाते हैं.?

 (a) एक                        (b) दो या तीन
(c)
दो या चार               (d) पाँच

Answer – दो या चार 

(2).    डीजल चक्र का आविष्कार किसने किया था.?
(a)
ऑटो हॉन             (b) कारनॉट
(c)
रूडोल्फ डीजल    (d) न्यूटन

Answer –रूडोल्फ डीजल


(3)   विश्व के सबसे बड़े डीजल इंजन वार्टसिला मरीन का आउटपुट कितने मेगावाट है.?
(a) 20
मेगावाट         (b) 40 मेगावाट
(c) 60
मेगावाट         (d) 80 मेगावाट

Answer –80 मेगावाट

(4)   डीजल इंजन किस प्रकार के इंजन का उदाहरण है.?
(a)
बाह्रादहन इंजन  (b) अन्तर्दहन इंजन
(c)
दोनो                  (d) कोई नहीं

Answer –अन्तर्दहन इंजन

(5)   डीजल इंजन का संपीडन तापमान कितना होता है.?
(a) 500°
से 700° F   (b) 650° से 800° F
(c) 850°
से 1950° F (d) 200° से 300° F

Answer –650° से 800° F

(6)   डीजल इंजन का उच्च संपीडन अनुपात कितना होता है.?
(a) 2:3
से 4:5 तक     (b) 6:9 से 10:12 तक
(c) 11:1
से 20:1 तक (d) 5:6 से 9:10 तक

Answer –11:1 से 20:1 तक


(7)  डीजल इंजन का संपीडन अनुपात कितना परिवर्तनशील होता है.?
(a) 5
से 9 तक          (b) 16 से 22 तक
(c) 40
से 45 तक      (d) 55 से 75 तक

Answer –16 से 22 तक


(8)   रीमर किस धातु के सामान्यतः बनाए जाते हैं

       (a) ढलवाँ लोहा         (b) पीतल
(c)
एल्यूमिनियम       (d) औजारी मिश्र धातु

Answer –औजारी मिश्र धातु


(9)   मिलिंग मशीन पर कटाई क्रिया में कटर को ठण्डा रखने के लिए निम्नलिखित में किसका प्रयोग किया जाता है.?
(a)
कटाई तरलों का (b) पेट्रोल का
(c)
जल का             (d) कार्बन स्टील का

Answer –कटाई तरलों का

 

(10)  इंजन अत्यधिक आवाज करने का प्रमुख कारण निम्न में से क्या होता है.?
(a)
गजन पिन और छोटा बियरिंग घिसने के कारण           (b) फ्यूल फिल्टर बन्द होने के कारण
(c)
फैन बैल्ट ढीली होने के कारण                                      (d) साईलेंसर बन्द होने के कारण

Answer – गजन पिन और छोटा बियरिंग घिसने के कारण


(11)    इंजन द्वारा अत्यधिक धुआँ की निकासी होना, निम्न में से क्या होना दर्शाता है.?
(a)
कम तेल का मिश्रण                        (b) अधिक तेल का मिश्रण
(c)
दहन चैम्बर में तेल का जलना         (d) वाल्व का गलत समायोजन होना

Answer –दहन चैम्बर में तेल का जलना

 

(12)   निम्नलिखित में से कौनसा एक दहन का प्रकार नहीं है.?
(a)
द्रुत दहन                       (b) स्वत: दहन
(c)
विस्फोटक दहन            (d) अपघात दहन

Answer –अपघात दहन


(13)    डीजल का आपेक्षिक गुरुत्व कितने तक होता है.?
(a) 0.51
से 0.62 तक    (b) 0.72 से 0.82 तक
(c) 0.82
से 0.95 तक    (d) 0.96 से 1.05 तक

Answer –0.82 से 0.95 तक

 

(14)  डीजल में कितने प्रतिशत कार्बन पाया जाता है.?
(a) 60
से 65 प्रतिशत तक   (b) 70 से 75 प्रतिशत तक
(c) 85
से 88 प्रतिशत तक   (d) कोई नहीं

Answer – 85 से 88 प्रतिशत तक


(15)  निम्नलिखित में से कौनसा एक रोलिंग अवयव बेयरिंग का प्रकार है.?
(a)
पिवट बेयरिंग                 (b) बॉल बेयरिंग
(c)
कॉलर बेयरिंग                (d) रेडियल बेयरिंग

Answer – बॉल बेयरिंग

(16)    निम्नलिखित में से किस बियरिंग को एंटी फ्रिक्शन या प्रति घर्षण बेयरिंग भी कहते हैं.?
(a)
पेडस्टल बेयरिंग     (b) रोलिंग अवयव बियरिंग
(c)
कॉलर बेयरिंग        (d) ठोस बेयरिंग

Answer –रोलिंग अवयव बियरिंग

(17)   सभी गियर साधारणतया किस धातु के बने होते है.?
(a)
ढलवाँ लोहा या इस्पात   (b) पीतल
(c)
एल्यूमिनियम                (d) कोई नहीं

Answer –ढलवाँ लोहा या इस्पात

(18)   निम्नलिखित में से कौनसे सिलेंडर में पिस्टन के दाब के कारण होने वाली हानि है.?
(a)
कैम्फर                        (b) कार्बन फाइल
(c)
चोक                           (d) ब्रेकर

Answer –चोक

(19)    निम्नलिखित में से किस इंजन का वाटर कुल्ड होता है.?
(a)
फोर स्ट्रोक इंजन         (b) टू स्ट्रोक इंजन
(c)
सिक्स स्ट्रोक इंजन       (d) कोई नहीं

Answer –फोर स्ट्रोक इंजन

(20)   किस इंजन के प्रत्येक चक्र में एक पॉवर स्ट्रोक होता है.?
(a)
टू स्ट्रोक इंजन              (b) थ्री स्ट्रोक इंजन
(c)
फोर स्ट्रोक इंजन          (d) कोई नहीं

Answer –टू स्ट्रोक इंजन

(21)   निम्नलिखित में से कौनसा एक लौह डाई पदार्थ नहीं है.?
(a)
औजार इस्पात     (b) कार्बन इस्पात
(c)
ढलवाँ लोहा         (d) औजार एल्यूमिनियम

Answer –औजार एल्यूमिनियम

(22)   लेड एसिड बैटरी में कौनसा इलेक्ट्रोलाइट प्रयोग होता है.?
(a)
सल्फ्यूरिक एसिड      (b) नाइट्रिक एसिड
(c)
कॉस्टिक पोटाश        (d) मैंगनीज़ डाइऑक्साइड

Answer –सल्फ्यूरिक एसिड

(23) तापमान में वृद्धि होने से पदार्थ की डाइलेक्ट्रिक सामथर्य:
(a)
कम होगी                       (b) वृद्धि होगी

         (c) अत्याधिक वृद्धि होगी     (d) अत्याधिक कम होगी

Answer –वृद्धि होगी

(24)  तापमान में वृद्धि होने से कार्ब का प्रतिरोध
(a)
स्थिर रहता है        (b) घटता है
(c)
शून्य हो जाता है     (d) बढ़ता है

Answer – घटता है


(25)  डीजल ईंधन की गुणवत्ता निम्न रूप में वर्णित की जाती है
(a)
आक्टेन नम्बर     (b) ब्यूटेन नम्बर
(c)
सीटेन नम्बर       (d) हैप्टेन नम्बर

Answer –सीटेन नम्बर

(26)  कूलेंट में ऐथीलीन ग्लाइकोल शीतन प्रणाली में माध्यम को निम्न से रोके रखता है
(a)
हिमन              (b) जंग लगना
(c)
अतितापन        (d) उच्छलन

Answer – हिमन 

(27)  पेट्रोल इंजन में यांत्रिक ईंधन पंप निम्न द्वारा चलाया जाता है
(a)
फेन बेल्ट                            (b) क्रैंक पिन
(c)
कैम शाफ्ट में उत्केन्द्रक      (d) कोई नहीं

Answer –कैम शाफ्ट में उत्केन्द्रक


(28)  आर्द्रकोटि के एयर फिल्टर का बाथ निम्न से भरा होता है
(a)
गियर तेल                     (b) ब्रेक तेल
(c)
इंजन तेल                     (d) डीजल

Answer –इंजन तेल


(29) डीजल इंजनों के सिलेंडरों में ईंधन का दहन निम्न कारण से होता है
(a)
स्पार्क प्रज्वलन                               (b) संपीडन प्रज्वलन
(c)
स्पार्क और संपीडन प्रज्वलन दोनों   (d) विस्फोटन

Answer –संपीडन प्रज्वलन


(30) इगनिशन सिस्टम के सेकेन्डरी सर्किट से संबन्धित है
(a)
इगनिशन स्विच     (b) कॉन्टेक्ट ब्रेकर बिन्दु
(c)
स्पार्क पलग           (d) बैटरी

Answer –स्पार्क पलग

Diesel Mechanic Top-30 Important Objective questions Answer

इसे भी पढ़े

  1. workshop calculation and science mcq pdf in hindi
  2. 5S System (5S पद्धति ) in hindi 2021
  3. ITI 2nd Year Workshop Calculation & Science in English 2021
  4.  2nd Year Workshop Calculation & Science In Hindi 2021

ITI Electrician Objective Question in hindi

ITI Electrician Objective Question in hindi

ITI Electrician Objective Question in hindi

ITI Electrician Objective Question in hindi
                                                                               
1- ……. से अधिक की वोल्टेज के लिये टाइप इन्सुलेटर्स प्राय- प्रयुक्त नहीं किये जाते। 
(a) 66 Kw 
(b) 25 kw
(c) 33 Kw
(d) 11 Kw 

उत्तर- 33 Kw

2- प्रवर्द्धक (Amplifier) की तुलना में, ट्राँसफॉर्मर नहीं कर सकता-
(a) निर्गत शक्ति की वृद्धि       
(b) निर्गत वोल्टता की वृद्धि
(c) निर्गत धारा की वृद्धि 
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- निर्गत शक्ति की वृद्धि

3- यदि कोई कुण्डलन, स्थिरक के साथ वैद्युतिक सम्पर्क स्थापित करती है तो वह कही जाती है?
(a) लघु-परिपथ’ हुई
(b) खुला–परिपथ’ हुई     
(c) बन्द                             
(d) भूयोजित (Earthed)

उत्तर- भूयोजित (Earthed)

4- 3 फेज प्रेरण मोटर में तीन वेष्ठने ……… वैद्युतिक अंश अन्तर पर स्थापित की जानी चाहिए।
(a) 90                                   
(b) 120
(c) 360                                 
(d) 60

उत्तर- 120

5- संपूर्ण वायरिंग करने के लिए यह डायग्राम खींचना संभव नहीं है। किन्तु ग्राहक को दिखाकर सहमति पाने के लिए इसे खींचा जाता है?
(a) ले-आउट डायग्राम                 
(b) इंस्टालेशन प्लान
(c) सर्किट डायग्राम                     
(d) वायरिंग डायग्राम

उत्तर- इंस्टालेशन प्लान

6- इलेक्ट्रोप्लेटिंग इनमें से किस पर होती है?
(a)  केवल कैथोड पर                     
(b)  केवल एनोड पर
(c)  एनोड और कैथोड दोनों पर     
(d)  एनोड या कैथोड पर

उत्तर- केवल कैथोड पर

7- बैंट स्निप का प्रयोग किया जाता है?
(a)  बरं निकालने के लिए।               
(b)  शीट पर सुराख बनाने के लिए
(c)  शीट को मोड़ने के लिए।           
(d)  कवुड लाइनों के साथ-साथ शीट को काटने के लिए

उत्तर- कवुड लाइनों के साथ-साथ शीट को काटने के लिए

8- जब कोई प्रतिदीप्त दीप छोरों पर गहरा काला हो जाता है। तो इसका सम्भावित अर्थ है कि
(a) दीप में गलत गैस भरी गई है।             
(b) दीप को बहुत कम चालू किया गया है।
(c) स्टार्टर ठीक कार्य नहीं कर रहा है।   
(d) दीप नया है।

उत्तर- स्टार्टर ठीक कार्य नहीं कर रहा है।

9- प्राकृतिक चुम्बक कहलाता है?
(a) स्टील                                 
(b) लोड-स्टोन
(c) चुम्बकत्व                           
(d)  मृदु-लौह

उत्तर- लोड-स्टोन

10- स्टेप्पर मोटरों का अनुप्रयोग होता है …….
(a) क्वायल वाइन्डरों में             
(b) फैक्स मशीनों में
(c) लिफ्टों और होइस्टों में       
(d) कम्प्रेसरों में

उत्तर- फैक्स मशीनों में

11- हैक्सॉ ब्लेड की लम्बाई नापी जाती है?
(a) दो पिन-छिद्रों के आन्तरिक सिरों के बीच से   
(b) दो पिन-छिद्रों के बाह्य सिरों के बीच से
(c) दो पिन-छिद्रों के केन्द्रों के बीच से                   
(c) एक पिन-छिद्र के आन्तरिक सिरे तथा दूसरे पिन-छिद्र के बाह्य सिरे के बीच से

उत्तर- दो पिन-छिद्रों के केन्द्रों के बीच से

12- निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ विद्युत का सुचालक है?
(a) रबर                           
(b) तांबा
(c) इबोनाइट                     
(d) बेकेलाइट

उत्तर- तांबा

13- वह दोलित्र परिपथ जो ज्या-तरंग संकेत को वर्गाकार तरंग संकेत में परिवर्तित करने के लिए बनाया जाता है, कहलाता है-
(a) शमिट ट्रिगर ( Sammit   Trigger)       
(b) ब्लॉकिंग दोलित्र
(c) मल्टीवाइब्रेटर                                           
(d)  वेनब्रिज  (Waynbridge) दोलित्र

उत्तर- शमिट ट्रिगर (SammitTrigger)

14- डी सी जनरेटर में आर्मेचर रिएक्शन का क्रॉस-मैग्नेटाइजिंग असर कैसे निरस्त किया जा सकता है?
(a) घुमावदार कम्पेंसेटिंग डाल के                                         
(b) मुख्य ध्रुव के बीच के अंतर के ध्रुव उपलब्ध करा के
(c)   GNA से MNA ब्रश की स्थिति स्थानांतरण कर के        (d)एम्पीयर-टर्न, क्षेत्र वाइंडिंग में बढ़ जाता है।

उत्तर- GNA से MNA ब्रश की स्थिति स्थानांतरण कर के

15- भार-रहित अवस्था में श्रेणी मोटर की घूर्णन गति होती है?
(a) शून्य                                       
(b) 3000 R.P.M.
(c) 3600 R.P.M.                     
(d) अनन्त

उत्तर- अनन्त

16- परमाणु रिएक्टर में चेन रिएक्शन को …… से नियंत्रित किया जाता है।
(a) लौह छड़ों                                     
(b) कैडमियम छड़ों
(c) ग्रेफाइट छड़ों                               
(d) पीतल की छड़ों

उत्तर- कैडमियम छड़ों

17- आई.सी. 555 की प्रचालन वोल्टता है?
(a) 3 से 10 वोल्ट डी.सी.           
(b) 1 से 5 वोल्ट डी.सी.
(c) -5 से +5 वोल्ट डी.सी.       
(d) +5 से +15 वोल्ट डी.सी.

उत्तर- +5 से +15 वोल्ट डी.सी.

18- किसी निम्नतम प्रतिघात (Impedance) के आर-पार वोल्टता मापन के लिए, बहुमापी की अपेक्षा VTVM अधिक विश्वसनीय होता है क्योंकि
(a) इसकी सुग्राहिता उच्च होती है।                             
(b) यह उच्च अपघात प्रस्तुत करता है।
(c) यह मापी गई वोल्टता को परिवर्तित नहीं करता   
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- उपर्युक्त सभी

19- परमाणु रिएक्टर में चेन रिएक्शन को नियंत्रित करने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(a)  थोरियम                       
(b)  हैवी वाटर’
(c)  बोरॉन                           
(d)  बेरीलियम

उत्तर- बोरॉन

20- डीसी मशीन का योक किस चीज़ से बनता है?
(a)  तांबा                     
(b)   कार्बन
(c)   कास्ट आयरन     
(d)  सिलिकॉन स्टील

उत्तर- कास्ट आयरन

21- डी० सी० मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तित की जा सकती है-
(a)  आपूर्ति संयोजनों को विपरीत करके
(b)  आर्मेचर तथा क्षेत्र संयोजनों को अन्तर्विनिमय (Inter Change) करके
(c)  क्षेत्र परिपथ में एक प्रतिरोध जोड़कर
(d)  आर्मेचर अथवा क्षेत्र संयोजनों को विपरीत करके

उत्तर- आर्मेचर अथवा क्षेत्र संयोजनों को विपरीत करके

22- विद्युत रासायनिक तुल्यांक होता है?
(a)  किसी तत्व के परमाणु भार से हाइड्रोजन के परमाणु भार का अनुपात
(b)  प्रति इकाई हाइड्रोजन की मात्रा के लिए किसी तत्व का मुक्त हुआ अनुपात
(c)  परमाणु भारऔर संयोजकता का अनुपात
(d)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- प्रति इकाई हाइड्रोजन की मात्रा के लिए किसी तत्व का मुक्त हुआ अनुपात

23- यह ए. सी. वाइन्डिंग की किस्म नहीं है?
(a)  बास्केट वाइन्डिंग
(b)  संकेन्द्रीय वाइन्डिंग
(c)  स्कीन वाइन्डिंग
(d)  ग्रामे वाइन्डिंग

उत्तर- ग्रामे वाइन्डिंग

24- बड़े आकार के प्रत्यावर्तकों में डैम्पर (Damper) प्रयोग करने का उद्देश्य है?
(a)  धारा घटाव-बढ़ाव को घटाना
(b)  वोल्टता घटाव-बढ़ाव को घटाना
(c)  स्थिरता बढ़ाना
(d)  निर्गत वि. वा. ब. बढ़ाना

उत्तर- स्थिरता बढ़ाना

25- श्रेणी-‘B’ प्रवर्द्धक में निर्गत धारा प्रवाहित होती है?
(a)  निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र से कम समय के लिए।
(b)  निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र से अधिक समय के लिए
(c)  निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र समय के लिए
(d)  निर्विष्ट पूर्ण-चक्र समय के लिए

उत्तर- निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र समय के लिए

26- सभी डी.सी. जनित्रों के आर्मेचर में उत्पादित वि.वा.ब. का मान अधिकतम होता है जब –
(a)  चुम्बकीय पूँज की परिवर्तन दर न्यूनतम हो।
(a)  चुम्बकीय पूँज की परिवर्तन दर अधिकतम हो
(a) चालकों में से गुजरने वाला पूँज अधिकतम हो
(a)  चालाकों में से गुजरने वाला पूँज न्यूनतम हो

उत्तर- चुम्बकीय पूँज की परिवर्तन दर अधिकतम हो

27- भविष्य में होने वाली किसी समस्या से निपटने के लिए वायरिंग में आंकलन करते समय सामान्यत- कुल कीमत की एक अतिरिक्त राशि जोड़ दी जाती है जो ……. होती है?
(a)  3 प्रतिशत
(b)  5 प्रतिशत
(c)  7 प्रतिशत
(d)  10 प्रतिशत

उत्तर- 5 प्रतिशत

28- परमाणु रिएक्टर्स में प्रयुक्त नियंत्रण छड़ें ……. की बनी होती हैं।
(a)  जिरकोनियम
(b)  बोरॉन
(c)  बेरीलियम
(d)  सीसा (लैड)

उत्तर- बोरॉन

29- बैट्री आवेशक उपकरण/प्रतीपक (Inverter) में प्रयुक्त ट्राँसफॉर्मर का आकार निर्भर करता है?
(a)  बैट्री की आवेशण वोल्टता पर
(b)  बैट्री की आवेशण धारा पर
(c)  बैट्री की आवेशण शक्ति पर
(d)  बैट्री की आवेशण ऊर्जा पर

उत्तर- बैट्री की आवेशण शक्ति पर

30- शीट मेटल की थिकनेस नम्बरों की एक सिरीज द्वारा प्रकट की जाती है। इसे कहते हैं?
(a)  नम्बर साइज
(b)  गेज
(c)  स्टैण्डर्ड साइज
(d)  इनमें से कोई नहीं

उत्तर- गेज

31- आर्द्र मौसम में, कोरोना ……. वोल्टेज पर बनता है।
(a)  अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज की अपेक्षा कहीं कम
(b)  अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज की अपेक्षा कहीं अधिक।
(c)  अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज के समान
(d)  उक्त में कोई नहीं

उत्तर- अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज की अपेक्षा कहीं कम

32- पूरक सममिति (Complementary Symmetry) श्रेणी-‘B’ प्रवर्द्धक के लिए आवश्यक है-
(a)  दो P-N-P ट्राँसिस्टर्स
(b)  दो P-N-P ट्राँसिस्टर्स
(c)  एक N-P-N और एक P-N-P ट्राँजिस्टर
(d)  दो N-P-N और दो P-N-P ट्राँजिस्टर

उत्तर- एक N-P-N और एक P-N-P ट्राँजिस्टर

33- ए.सी. परिपथ का शक्ति गुणक, बराबर होता है?
(a)  वोल्टता एवं धारा के बीच के कोण की कोज्या के
(b)  वोल्टता एवं धारा के बीच के कोण की स्पज्या के
(c)  अपघात/प्रतिरोध के
(d)  आभासी शक्ति/वास्तविक शक्ति

उत्तर- वोल्टता एवं धारा के बीच के कोण की कोज्या के

34- सुरक्षा की दृष्टि से फ्यूज …….. में रखना चाहिए
(a)  उदासीन केबल
(b)  फेस केबल
(c)  अर्थ केबल
(d)  किसी तार/केबल

उत्तर- फेस केबल

35- अगर सीलिंग फैन चालू करने पर धीमी चाल में उल्टी दिशा में घूमे तो क्या हो सकता है?
(a)  वाइंडिंग जल गया है
(b)  बियरिंग घिस गए हैं।
(c)  कैपेसिटर निष्प्रभावी है
(d)  इनमें कोई नहीं

उत्तर- कैपेसिटर निष्प्रभावी है

36- रेती बनाई जाती है?
(a)  कास्ट-आयरन से
(b)  कास्ट-स्टील अथवा विशेष टूल-स्टील से
(c)  मृदु-इस्पात से
(d)  निकिल-इस्पात से

उत्तर- कास्ट-स्टील अथवा विशेष टूल-स्टील से

37- एक वॉटमापी नाप सकता है?
(a)  केवल ए.सी
(b)  शक्ति
(c)  केवल डी.सी
(d)  ए.सी. या डी.सी. शक्ति

उत्तर- ए.सी. या डी.सी. शक्ति

38- केबलों की धारा धारण क्षमता बी आई एस रेग्यूलेशन में किसी निश्चित तापक्रम पर वर्णित होती है। वर्णित निश्चित तापक्रम ………… है।
(a)  20°C
(b)  30°C
(c)  40°C
(d)  50°C

उत्तर- 40°C

39- 6-ध्रुव वाले प्रत्यावर्तक के रोटर को एक घूर्णन पूर्ण करने में …….. वैद्युतिक अंशों से गुजरना होगा।
(a) 2160°
(b) 1080°
(c) 720°
(d) 360°

उत्तर- 1080°

40- इन्सुलेटर …… के कारण विफल हो सकता है?
(a)  फ्लैश ओवर
(b)  शॉर्ट सर्किट
(c)  धूल मिट्टी जमाव
(d)  इनमें से कोई भी

उत्तर- इनमें से कोई भी

41- किसी इलेक्ट्रोड पर जमा हुए पदार्थ की द्रव्यमान-
(a)  वोल्टता का समानुपाती है।
(b)  केवल समय के समानुपाती होता है।
(c)  केवल धारामान के समानुपाती होता है।
(d) धारा की मात्रा एवं वि.रा.तु. के समानुपाती होता है।

उत्तर- धारा की मात्रा एवं वि.रा.तु. के समानुपाती होता है।

42- स्ट्रेन टाइप इन्सुलेटर्स प्रयुक्त होते हैं?
(a)  अंतिम छोर पर
(b)  मध्यवर्ती एन्कर टॉवरों पर
(c)  सीधे जा रहे तारों पर
(d)  (A) या (B) में से कोई भी

उत्तर- (A) या (B) में से कोई भी

43- कंपाउन्डिड डी.सी. जनरेटर का एक उपयोग है…….।
(a)  इलेक्ट्रो प्लेटिंग के लिए
(b)  वेल्डिंग जनरेटर के लिए
(c)  स्ट्रीट लाइट के लिए
(d)  रेलवे के लिए

उत्तर- इलेक्ट्रो प्लेटिंग के लिए

44- भाखडा डैम से दिल्ली ग्रिड स्टेशन तक कितने ज्ञट की लाईने जोड़ी गई है।
(a)  240 Kw
(b)  220 Kw
(c)  300 Kw
(d)  200 Kw

उत्तर- 220 Kw

45- इन्सुलेशन चढे चालक को क्या कहते है ।
(a)  कोर
(b)  इन्सुलेशन कवर
(c)  बैडिंग
(d)  आर्मरिंग

उत्तर- कोर

ITI Electrician Objective Question in hindi

ये भी पढ़े….

  1. WSc 1st Years Question bank 2021
  2. 5S System (5S पद्धति ) in hindi 2021
  3. ITI Employability skill’s 2021
  4. 2nd Year Workshop Calculation & Science in English 2021
  5. ITI 2nd Year Workshop Calculation & Science In Hindi 2021
  6. workshop calculation and science mcq

ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi