ITI Electrician MCQ question paper in hindi

ITI Electrician MCQ question paper in hindi | ITI Eletrician mcq paper in hindi | Electrician pdf

1- हाई वोल्टेज ट्राँसमिशन लाइन में सबसे शीर्ष कन्डक्टर होता है?
(a) R-फेस कन्डक्टर
(b) Y-फेस कन्डक्टर
(c) B-फेस कन्डक्टर
(d) अर्थ कन्डक्टर


उत्तर- अर्थ कन्डक्टर

2- खोई ……. है।
(a) एक तार का कोयला
(b) लकड़ी आदि वाला ईंधन
(c) गन्ने का रेशे वाला भाग जो रस निकलने के बाद बच जाता है।
(d) धान का एक तरह का पुआल

उत्तर- गन्ने का रेशे वाला भाग जो रस निकलने के बाद बच जाता है।

3- एक संधारित्र-प्रारम्भ, एकल-फेज़ मोटर का शक्ति-गुणक (P.F.) सामान्यता होगा?
(a) 0.8 अग्रगामी
(b) 0.8 पश्चगामी
(c) इकाई
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- 0.8 पश्चगाम

4- प्रेरण प्रकार का एकल-फेज ऊर्जा मापी, होता है?
(a) एक एम्पियर-घण्टा मापी
(b) एक वास्तविक वोल्ट-घण्टा मापी
(c) एक वॉट मापी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- एक वास्तविक वोल्ट-घण्टा मापी

5- एक ब्लॉकिंग दोलित्र (Blocking Oscillator) होता है?
(a) ज्या-तरंग दोलित्र
(b) वर्गाकार तरंग दोलित्र
(c) आरा-दंत तरंग दोलित्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- आरा-दंत तरंग दोलित्र

6- प्रेरकत्व (Inductance) का मात्रक है?
(a) फेरड
(b) ओह्म
(c) म्हो
(d) हैनरी
उत्तर- हैनरी

7- कुण्डली का वह अंश जो स्टेटर क्रोड़ से बाहर रहता है, कहलाता है?
(a) सक्रिय पाश्र्व
(b) निष्क्रिय पार्श्व
(c) कुण्डली-तार
(d) अनुपयोगी-पार्व
उत्तर- निष्क्रिय पार्श्व

8- दिक्परिवर्तन (Commutation) प्रक्रिया को सुधारने के लिए प्रयोग की जा सकने वाली विधि है?
(a) ब्रश-प्रतिरोध बढ़ाना
(b) दिक्परिवर्तन के खण्डों की संख्या घटाना, इसके लिए आर्मेचर कुण्डली में लपेटों की संख्या घटाना
(c) दिक्परिवर्तन प्रभाव के अन्तर्गत ‘लघु-परिपथ’ हुई कुण्डली में विपरीत स्वभाव का वि.वा.ब. पैदा कर प्रतिघाती वोल्टता को उदासीन करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- उपर्युक्त में से कोई नहीं

9- किसी सतह का प्रदीपन है?
(a) स्रोत से इसकी दूरी के प्रत्यक्ष समानुपाती
(b) स्रोत से इसकी दूरी के व्युत्क्रमानुपाती
(c) स्रोत से इसकी दूरी के वर्ग का प्रत्यक्ष समानुपाती
(d) स्रोत से इसकी दूरी के वर्ग का व्युत्क्रमानुपाती

उत्तर- स्रोत से इसकी दूरी के वर्ग का व्युत्क्रमानुपाती

10- किसी सतह के किसी बिन्दु पर प्रदीपन उस सतह के प्रति इकाई क्षेत्रफल से ज्योति-फ्लक्स व इसकी इकाई है?
(a) लक्स
(b) ल्यूमेन
(c) कैडिला
(d) वाट

उत्तर- लक्स

11- यदि कोई 3-फेज मोटर केवल दो फेजेज पर चलती है तो यह एकल फेजिंग कहलाता है। यह अन्तत
(a) कोई भार नहीं उठाएगी
(b) जल जायेगी।
(c) तीन गुनी गति से चलेगी
(d) दक्षता से कार्य नहीं करेगी

उत्तर- जल जायेगी।

12- बहुमापी (Multimeter) में होता है?
(a) वोल्टमीटर एवं ओह्ममीटर
(b) वोल्टमीटर एवं अमीटर
(c) वोल्टमीटर, अमीटर एवं ओह्ममीटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- वोल्टमीटर, अमीटर एवं ओह्ममीटर

13- एम्पलीफायर द्वारा प्राप्त की गई पॉवर के लाभ को आम तौर पर निम्नलिखित में से किसमें व्यक्त किया जाता है?
(a) प्रतिशतता में (&)
(b) संख्या में
(c) डेसिबल में (DB)
(d) वाट में

उत्तर- डेसिबल में (DB)

14- डी सी जनरेटर में सिंप्लेक्स लैप वाउन्ड आर्मेचर कितने समानांतर पथ 6 पोल में है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12

उत्तर- 6

15- जब ‘नो-लोड’ अवस्था और सामान्य एक्साइटेशन में चल रही हो तब सिंक्रोनस मोटर द्वारा लिया गया आर्मेचर करेन्ट
(a) बैक वि. वा. बल Eb का संचालन एक छोटे कोण द्वारा करता है।
(a) बड़ा होता है।
(a) प्रयुक्त वोल्टेज V को लैग (धीमा) करता है, एक छोटे कोण पर
(a) परिणामी वोल्टेज E को 90° से लैग करता है।

उत्तर- प्रयुक्त वोल्टेज V को लैग (धीमा) करता है, एक छोटे कोण पर

16- एक छत का पंखा धीमी अति पर घूर्णन करते हुए गर्म हो जाता है। वह तथ्य चुनें जो इसका जनक नहीं है?
(a) संधारित्र जल गया है
(b) आपूर्ति लाइन के संयोजन अन्तर्विनिमय हो गये हैं।
(c) वेष्ठन, भूयोजित अथवा अंशत- ‘लघु-परिपथ’ हो गई
(d) बियरिंग्स घिस गयी हैं और ब्लेड टेढ़े हो गये हैं।

उत्तर- आपूर्ति लाइन के संयोजन अन्तर्विनिमय हो गये हैं।

17- चुम्बकीय बल रेखाएँ, चुम्बक को बाहर चलती हुई प्रतीत होती हैं?
(a) उत्तर से दक्षिण
(b) दक्षिण से उत्तर
(c) ऋण से धन
(d) दोनों दिशाओं में

उत्तर- उत्तर से दक्षिण

18- स्टार्टर को ‘ऑन’ करते ही उसका चुम्बकीय कॉन्टैक्टर अत्यधिक कम्पन करता है। सम्भावित दोष है?
(a) निम्न वोल्टता एवं एकल फेजिंग
(b) उच्च वोल्टता
(c) संयोजकों के बीच में धूल की उपस्थिति
(d) निम्न वोल्टता एवं संयोजाकों के बीच धूल की उपस्थिति

उत्तर- निम्न वोल्टता एवं संयोजाकों के बीच धूल की उपस्थिति

19- निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग में डी सी जरूरी होता है?
(a) विद्युत भिन्नात्मक मोटर
(b) विद्युत घरेलू उपकरण
(c) मशीन सेपि मोटर
(d) प्रदीपन

उत्तर- विद्युत भिन्नात्मक मोटर

20- रेती की लम्बाई नापी जाती है?
(a) छोर (Tip) से कंधे (Shoulder) तक
(b) छोर से ‘हील’ तक
(c) छोर से ‘टैंग’ तक
(d) हील’ से ‘टैंग’ तक

उत्तर- छोर से ‘हील’ तक

21- सिनक्रोनस मोटर का संचालन निम्नलिखित में किस पर किया जा सकता है?
(a) केवल लैगिंग पॉवर फैक्टर
(b) केवल लीडिंग पॉवर फैक्टर
(c) केवल यूनिटी पॉवर फैक्टर
(d) केवल लैगिंग, लीडिंग और यूनिटी पॉवर फैक्टर

उत्तर- केवल लैगिंग, लीडिंग और यूनिटी पॉवर फैक्टर

22- ए.एफ, प्रवर्द्धक में विरूपित निर्गत (Distorted Output) के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कारण सम्भावित हो सकता है?
(a) खुला हुआ युग्मन संधारित्र
(b) खुला हुआ ‘ऑन’/’ऑफ’ स्विच
(c) अति उच्च निवेशी संकेत स्तर
(d) खुला हुआ उपमार्ग संधारित्र

उत्तर- अति उच्च निवेशी संकेत स्तर

 23- किसी सिन्क्रोस्कोप का कार्य है ……..।
(a) समतुल्य दो अल्टरनेटर के सही दृष्टांत को इंगित करना
(b) आने वाले अल्टरनेटर को बस बार के साथ जोड़ना
(c) आने वाले अल्टरनेटर की फ्रीक्वेंसी को समायोजित करना
(d) आने वाले अल्टरनेटर और बस बार की सही फेस सिक्वेंस को इंगित करना

उत्तर- समतुल्य दो अल्टरनेटर के सही दृष्टांत को इंगित करना

24- किसी कैपेसिटर का कैपेसिटेंस ……….. के द्वारा प्रभावित नहीं होता है?
(a) प्लेट की मोटाई
(b) प्लेट के क्षेत्रफल
(c) प्लेट पृथकता
(d) पारद्युतिक की प्रकृति

उत्तर- प्लेट की मोटाई

25- उदीप्त दीप की तुलना में पूर्व-तप्त प्रतिदीप्त दीप का लाभ यह है कि –
(a) यह तीव्र गति से प्रदीप्ति पैदा करता है।
(b) यह प्रति वॉट में प्रदीप्ति पैदा करता है।
(c) यह सामान्यत- दीर्घ आयु वाला होता है।
(d) यह तापन एवं प्रकाश उत्पादन, दोनों कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

उत्तर- यह सामान्यत- दीर्घ आयु वाला होता है।

  1. ITI Electrician 1st Year Question Solve paper 2021
  2. ITI Electrician 1st Year MCQ Question paper in hindi

Electrician Exam Question paper in English

Electrician Exam Question paper in English | ITI Electrician 1st Year MCQ Question paper in hindi  | ITI Electrician 1st Year’s and 2nd year’s MCQ का PDF file Download | Electrician 1st Year’sand 2nd year’s का MCQ Question and Answer’s

हेलो दोस्तों, में जानता हूँ की आप सभी कोITI Electrician 1st Year MCQ Question paper in hindi या बहुविकल्पि प्रशन की आवश्यकता होती है। इसलिए मै आप सभी के लिए NIMI पैटर्न पर आधारित Electrician 1st Year’sand 2nd year’s का MCQ Question and Answer’s दिए गए हैं। ये Question’s आईटीआई के Exam में 100% पूछे जाते हैं। अगर आप सभी को ITI Electrician 1st Year’s and 2nd year’s MCQ का PDF file Download भी कर सकते हैं।
Download करने के लिए आप इस Link 🙁 www.itiquestionbank.com ) से आप किसी भी Trade का ईयर वाईस pdf Download कर सकते है। ITI Electrician 1st Year MCQ Question paper in hindi

1- All D.C. VBA produced in the armature of generators The value of is maximum when –
(a)   Change rate of magnetic capital is minimum.
(b)   Change rate of magnetic capital is maximum
(c)    Capital passing through drivers is maximum
(d)    The capital passing through the rails is minimum
Answer – The maximum rate of change of magnetized capital

2- In order to deal with any future problems, an additional amount is usually added to the wiring while assessing the wiring which is ……. it occurs?
(a)   3 percent
(b)   5 percent
(c)   7 percent
(d)  10 percent
Answer – 5 percent

3- Control rods used in nuclear reactors ……. Are made of
(a)   Zirconium
(b)   Boron
(c)    Beryllium
(d)    Lead
Answer: Boron

4- The size of the transformer used in the battery charging device / inverter depends?
(a)   Battery charge voltage
(b)   Battery charge current
(c)   On battery charge
(d)   On battery charge energy
Answer: On battery charge

5- Thickness of sheet metal is revealed by a series of numbers. What is it called?
(a)    Number size
(b)   Gauge
(c)    Standard Size
(d)    None of these
Answer – Gauge

6- In humid weather, corona ……. Is formed on voltage.
(a)    Less than required voltage in good weather
(b)    More than the required voltage in good weather.
(c)     Similar to the voltage required in good weather
(d)     None of the above
Answer: Less than required voltage in good weather

7- Complementary Symmetry Category-B amplifier is required for-
(a)    Two P-N-P transistors
(b)    Two P-N-P transistors
(c)    One N-P-N and one P-N-P transistor
Two N-P-N and two P-N-P transistors
Answer: An N-P-N and a P-N-P transistor

8- A.C. The power multiplier of the circuit is equal to?
(a)   The cosine of the angle between the voltage and current
(b)  The tangent of the angle between the voltage and current
(c)   Resistance / resistance
(d)   Virtual power / real power
Answer: The cosine of the angle between the voltage and current

9- For safety, the fuse should be placed in …… ..
(a)   Effortless cable
(b)   Face cable
(c)    Earth cable
(d)   Any wire / cable
Answer – Face Cable

10- What can happen if you turn in the reverse direction in slow motion on turning on the ceiling fan?
(a)   Winding is burnt
(b)  Bearings have been eroded.
(c)   Capacitor is ineffective
(d)   None of these
Answer – Capacitor is neutralized

11- Sand is prepared?
(a)  Cast iron
(b)  Cast steel or special tool steel
(c)  With mild steel
(d)   Nickel-steel
Answer: Cast-steel or special tool-steel

12- Can a wattmeter measure?
(a)   A.C. only
(b)  Power
(c)  DC only
(d)  A.C. Or D.C. Power
Answer: A.C. Or D.C. Power

13- The current carrying capacity of cables is described in the BIS regulation at a certain temperature. The definite temperature described is ………….
(a)   20 ° C
(b)   30 ° C
(c)   40 ° C
(d)   50 ° C
Answer – 40 ° C

14- The rotor of a 6-pole alternator must pass through electrical components to complete one rotation.
(a)  2160 °
(b)  1080 °
(c)   720 °
(d)   360 °
Answer – 1080 °

15- Can the insulator fail due to ……?
(a)   Flash over
(b)   short circuit
(c)   Dust soil deposition
(d)   any of these
Answer: Any of them

16- Mass of a substance deposited on an electrode-
(a)   Is proportional to voltage.
(b)   Only time is proportional to time.
(c)   Only proportional to Dharamena.
(d)   Amount of stream and speed Is proportional to.
Answer – Quantity of volume and Is proportional to.

17- Strain type insulators are used?
(a)   At the end
(b)   Intermediate anchored towers
(c)    Straight to the wires
(d)   Any of (A) or (B)
Answer: (A)

18- Compounded D.C. One use of a generator is …….
(a)   For electro plating
(b)   For welding generators
(c)    For street lights
(d)    For Railways
Answer: For electro plating

19- How many gauge lines have been added from Bhakra Dam to Delhi Grid Station.
(a)   240 Kw
(b)   220 Kw
(c)   300 Kw
(d)   200 Kw
Answer – 220 Kw

20- What is called insulation mounted driver.
(a)    Corner
(b)    Insulation cover
(c)    Badging
(d)   Armoring
Answer – Core

ये भी पढ़े….

  1. ITI Electrician 1st Year Question Solve paper 2021
  2. ITI Electrician 1st Year MCQ Question paper in hindi

ITI Electrician mcq pdf in hindi

ITI Electrician mcq pdf in hindi

ITI Electrician mcq pdf in hindi

  Electrician Objective Question  :-

Electrician pdf Downloads

1- इस सुरक्षा चिन्ह का क्या नाम है ?

+

(A ) चेतावनी चिन्ह     
( B) अनिवार्य चिन्ह
(C) सूचनात्मक चिन्ह   
(D) निषेदन चिन्ह
Answer : – सूचनात्मक चिन्ह

2- अग्नि का शमन क्या है?
(A) अग्नि में ईंधन मिलाना          
(B )जल का उपयोग करते तापमान कम
(C )अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना    
(D )अग्नि से ईंधन तत्व को अलग करना
Answer : – अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना

3- 5s संकल्पना में निम्न में से कौन सा चरण standardization इंगित करता है?
(A ) 1चरण 
(B ) 2चरण
(C ) 3चरण
(D ) 4चरण
Answer : – 4चरण

4- आधारभूत श्रेणी में सचेतक चिन्ह के पश्च भाग का रंग क्या होता है
(A) नीला
(B) पीला
(C) हरा
(D) श्वेत
Answer : – पीला

5- BIS का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Board of Indian Standards
(B) Board of International Standards
(C) Bureau of Indian Standards
(D) Bureau of International Standards?
Answer : – Bureau of Indian Standards

6- निम्न में से भौतिक खतरा कौन सा है
(A) धूम्रपान
(B) क्षरण
(C) कंपन
(D) रेडियो सक्रियता
Answer : – कंपन

7- कौन से प्लेायर का उपयोग तार के हुक और लूप बनाने में होता है
(A) फ्लैट नोज प्लायर्स
(B) long नोज प्लायर्स
(C) राउंड नोज प्लायर
(D) डायगोनल कटिंग प्लायर
Answer : – राउंड नोज प्लायर

8- विद्युत उपकरण में लगी आग हेतु कौन सा अग्निशामक प्रयोग किया जाता है
(A) हेलान प्रकार
(B) झाग प्रकार
(C) गैस कारतूस प्रकार
(D) संग्रहित दबाव प्रकार
Answer : – हेलान प्रकार 

9- अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है जो गर्मी पैदा करती है
(A) पुनर्चक्रण
(B) खाद डालना
(C) भस्मीकरण
(D) अपशिष्ट संघनन
Answer : – भस्मीकरण   

10- धुए से सुरक्षा के लिए किस व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पी पी पी का उपयोग किया जाता है
(A) एप्रन
(B) चश्मा
(C)कान कवच
(D) नाक कवच
Answer : – नाक कवच

11- आग बुझाने में स्टार्विंग क्या है?
(A)  अग्नि में ईंधन मिलाना
(B) अग्नि में ईंधन अलग करना
(C) जल का उपयोग करके तापमान कम करना
(D) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग
Answer : – जल का उपयोग करके तापमान कम करना

12- अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है जो बहुत सारी ऊर्जा बचाती है?
(A) जमीन में भरना
(B) पुनर्चक्रण
(C) भस्मीकरण
(D) खाद डालना
Answer : – पुनर्चक्रण

13- किस प्रकार के व्यवसाय स्वास्थ्य खतरे के कारण संक्रमण हो सकता है?
(A) विद्युत नुकसान
(B) जैविक नुकसान
(C) शारीरिक खतरा
(D) मानसिक नुकसान
Answer : – जैविक नुकसान

( ITI Electrician mcq pdf in hindi,iti electrician 1st year mcq nimi, iti bharatskill nimi, iti Electrician 1st year pdf download, iti Electrician 1st year nimi  pdf download, iti electrician 1st year objective question and answer, iti electrician 1st year objective  pdf file download)

ITI Electrician Objective Question Answer in hindi 2021
ITI Electrician 2nd Year Objective Question Answer in hindi 2021

ये भी पढ़े….

  1. WSc 1st Years Question bank 2021
  2. 5S System (5S पद्धति ) in hindi 2021
  3. ITI Employability skill’s 2021
  4. 2nd Year Workshop Calculation & Science in English 2021
  5. ITI 2nd Year Workshop Calculation & Science In Hindi 2021
  6. workshop calculation and science mcq

ITI Electrician mcq pdf in hindi,ITI Electrician mcq pdf in hindi,ITI Electrician mcq pdf in hindi,ITI Electrician mcq pdf in hindi,ITI Electrician mcq pdf in hindi,ITI Electrician mcq pdf in hindi

iti electrician 1st year mcq pdf

iti electrician 1st year mcq pdf

 iti electrician 1st year mcq pdf

MCQ types Question Answer :- 
                                                                    
 1- कोरोना बनने की संभावनाएँ अधिकतर …. के दौरान अधिकतम होती हैं।
(a) आर्द्र मौसम
(b)  शुष्क मौसम
(c) शीतकालीन मौसम
(d) गर्मी का मौसम

उत्तर- आर्द्र मौसम

2- एक तापक (Heater) जिसकी सूचना पट्टिका पर 250 V, 1000 W, तापक तन्तु 500°C अंकित है, 230 V आपूर्ति से संयोजित किया गया है। तापक को क्या होगा? 
(a) निर्गत (Output) ऊष्मा वही रहेगी।
(b) तापक के तापन तन्तु की चमक धीमी होगी
(c) अधिक धारा के कारण चमक तेज होगी
(d) दक्षता बढ़ जायेगी

उत्तर- निर्गत (Output) ऊष्मा वही रहेगी।

3- शक्ति ट्राँसफॉर्मर में क्रोड़ के निकट वाली वेष्ठन
(a) उच्च वोल्टता वेष्ठन होती है।
(b) निम्नलिखित वोल्टता वेष्ठन होती है।
(c) उच्च या निम्न वोल्टता, कोई भी वेष्ठन हो सकती है।
(d) दोनों प्रकार की वेष्ठनों सैंडविच के समान एक के ऊपर एक स्थापित होती हैं।

उत्तर- निम्नलिखित वोल्टता वेष्ठन होती है।

4- भारतीय विद्युत नियमों के अनुसार किसी निम्न अथवा मध्यम वोल्टता की सिरोपरि लाइन (सेवा लाइन सहित) का कोई चालक, सड़क के पार अथवा उसके किसी अंश के लिए ……. मीटर की न्यूनतम ऊँचाई से कम पर स्थापित नहीं किया जाना चाहिए।
(a) 4 (13 फिट)
(b) 4.5 (14:7 फिट)
(c) 5 (164 फिट)
(d) 5.486 (18 फिट)

उत्तर- 5.486 (18 फिट)

5- भारतीय विद्युत नियमों के अनुसार किसी सेवा लाइन को ‘टैप’ नहीं किया जाना चाहिए?
(a) मध्य विस्तार से
(b) प्रारम्भी बिन्दु से
(c) समापन बिन्दु से
(d) अचालक के निकट से

उत्तर- मध्य विस्तार से

6- विद्युतरंजन (Electroplating) में धनात्मक इलैक्ट्रोड कहलाता है?
(a) कैथोड
(b) समापक सिरा (Terminal)
(c) एनोड
(d) आयन-टैप

उत्तर- एनोड

7- पिंजरी प्रेरण मोटर (Squirrel-Cage Induction Motor) का प्रारम्भी बलाघूर्ण निम्नलिखित होता है?
(a) निम्न प्रारम्भी धारा, निम्न प्रारम्भी P.F.
(b) निम्न प्रारम्भी धारा, उच्च प्रारम्भी PF.
(c) उच्च प्रारम्भी धारा, उच्च प्रारम्भी P.F.
(d) उच्च प्रारम्भी धारा, निम्न प्रारम्भी P.F

उत्तर- उच्च प्रारम्भी धारा, उच्च प्रारम्भी P.F.

8- समकालिक (सिंक्रोनस) मोटरों में प्रयोग किए जाने वाले डैम्पर वाइन्डिंग का क्या उद्देश्य होता है?
(a)समकालिक मोटरों में फील्ड का उद्दीपन प्रदान करना
(b)समकालिक माटरों में निरंतर गति को बनाए रखना
(c)समकालिक मोटरों को आरंभ करना।
(d)समकालिक मोटरों में रोटेटिंग चुम्बकीय फील्ड को स्थापित करना।

उत्तर- समकालिक मोटरों को आरंभ करना।

9- एक ‘खुले परिपथ’ का प्रतिरोध होता है?
(a)शून्य
(b)1 ओह्म से कम
(c)अनन्त
(d)पहले से कम

उत्तर- अनन्त

10- ट्राँसफॉर्मर में प्रयुक्त कंजरवेटर होता है?
(a)तेल टैंक के ऊपर स्थापित वायुरुद्ध धात्विक ड्रम
(b)तेल टैंक के नीचे स्थापित वायुरुद्ध धात्विक ड्रम
(c)अतिभार (Overload) बचाव युक्ति
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- तेल टैंक के ऊपर स्थापित वायुरुद्ध धात्विक ड्रम

11- एक संधारित्र-प्रारम्भ प्रेरण-चाल, एकल-फेज मोटर के संधारित्र को तुल्य प्रतिघात मान के प्रेरित्र (Inductor) से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है। यदि मोटर को आपूर्ति से जोड़ दिया जाए तो वह
(a) विपरीत दिशा में चलने लगेगी
(b) भार पर चालू नहीं होगी
(c) निम्न धारा आहरित करते हुए निम्न बलाघूर्ण पर चलेगी।
(d) चालू हो जाएगी लेकिन भार नहीं लेगी

उत्तर- भार पर चालू नहीं होगी

12- एक 66 KV टाँसमिशन लाइन के लिये प्रयुक्त हुए डिस्क इन्सुलेटर्स की संख्या है?
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2

उत्तर- 6

13- सिंक्रोनस मोटर के V-वक्र ….. के मध्य सम्बन्ध प्रकट करते हैं।
(a) एक्साइटेशन करेन्ट और बैक वि. वा. बल
(b) फ़ील्ड करेन्ट और पॉवर फैक्टर
(c) डी. सी. फील्ड करेन्ट और सप्लाई वोल्टेज
(d) उपर्युक्त में से कोई नहींउत्तर- डी. सी

उत्तर-  फील्ड करेन्ट और सप्लाई वोल्टेज
 
14- एक नये थर्मोस्टेट का प्रतिरोध होना चाहिए।
(a) शून्य अथवा केवल कुछ ओह्म
(b) किलो ओह्म में
(c) अनन्त
(d) मैगा ओह्म में

उत्तर- किलो ओह्म में

15- हथौड़े का आकार इसके …… के विवरण द्वारा दिया जाता है।
(a) पीन की लम्बाई
(b) फेस के व्यास
(c) हथौड़े का भार
(d) हेड की ऊँचाई

उत्तर- हथौड़े का भार

16- क्षतिपूरक वेष्ठन (Compensating Winding) का कार्य है …….. को उदासीन करना।
(a) दिक्परिवर्तन के फलस्वरूप उत्पादित प्रतिघाती वोल्टता ।
(b) आर्मेचर प्रतिक्रिया के पार-चुम्बकन प्रभाव (Cross Magnetising Effect)
(c) आर्मेचर प्रतिक्रिया के विचुम्बकन प्रभाव (Demag Netising Effect)
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- आर्मेचर प्रतिक्रिया के विचुम्बकन प्रभाव (Demag Netising Effect)

17- डीसी मशीन का इन्ड्यूसड ई एम एफ़ किस के समानुपाती है?
(a) केवल फील्ड फ्लक्स
(b) आर्मेचर की गति से
(c) कितने कंडक्टर हैं
(d) इनमें से सभी

उत्तर- इनमें से सभी

18- एक उभरे-ध्रुव प्रत्यावर्तक के 12-ध्रुव हैं। एक घूर्णन में वि. वा. ब. के चक्रों (Cycles) की संख्या होगी-
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

उत्तर- 6

19- यदि डी० सी० मोटर में विरोधी वि वा बः (Black E,M.F.) अनुपस्थित हो तो
(a) मोटर अति तीव्र घूर्णन गति पर चलेगी
(b) मोटर अति निम्नलिखितघूर्णन गति पर चलेगी
(c) मोटर जल जाएगी
(d) मोटर चलेगी नहीं

उत्तर- मोटर जल जाएगी

20- बिजली घरों में किस भंडारण बैटरी का सामान्यतया प्रयोग किया जाता है?
(a) निकल-कैडमियम बैटरी
(b) जिंक-कार्बन बैटरी
(c) लेड अम्ल बैटरी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- लेड अम्ल बैटरी

21 – किस प्रकार की लूपिंग विधि वायरिंग करने में कम तार का उपयोग करती है?
(a)स्विच व सीलिंग रोज से लूप बाहर निकलना
(b)स्विच को लूप बाहर निकालना
(c)तीन प्लेट वाली सीलिंग रोज से लूप बाहर निकलना
(d)जंक्शन बॉक्स से लूप बाहर निकलना

उत्तर- तीन प्लेट वाली सीलिंग रोज से लूप बाहर निकलना

22 – किसी लकड़ी के लट्ठे को चिकना करने के लिए आप किस प्रकार की रेती का चुनाव करेंगे?
(a)रफ रेती
(b)रास्प कट रेती
(c)बास्टर्ड रेती
(d)सिंगल कट रेती
उत्तर- रास्प कट रेती

23- निम्नलिखित में से किस प्रकार के एम्पलीफायर के द्वारा शोर को अच्छे से रोकना प्रदान किया गया है?
(a)श्रेणी A एम्पलीफायर
(b)श्रेणी C एम्पलीफायर
(c)पूश-पूल एम्पलीफायर
(d)डायरेक्ट कपल्ड एम्पलीफायर

उत्तर- पूश-पूल एम्पलीफायर

24- एक अलग से उद्दीपित डीसी जनरेटर का फील्ड किस से जुड़ा होता है?
(a) आर्मेचर के साथ एक सीरीज में
(b) आर्मेचर के आर पार
(c) बाहरी सप्लाई सोर्स से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- बाहरी सप्लाई सोर्स से

25- कैपेसिटर में होते हैं, दो ……..
(a) इन्सुलेशन, पारद्युतिक (Dielectric) द्वारा पृथक
(b) कन्डक्टर्स, एक इन्सुलेटर्स द्वारा पृथक
(c) सिरेमिक प्लेट्स और एक माइका डिस्क
(d) सिल्वर कोटेड इन्सुलेटर्स

उत्तर- कन्डक्टर्स, एक इन्सुलेटर्स द्वारा पृथक

ये भी पढ़े….

  1. ITI Electrician 1st Year Question Solve paper 2021
  2. ITI Electrician 1st Year MCQ Question paper in hindi
  3. WSc 1st Years Question bank 2021
  4. 5S System (5S पद्धति ) in hindi 2021
  5. ITI Employability skill’s 2021
  6. 2nd Year Workshop Calculation & Science in English 2021
  7. ITI 2nd Year Workshop Calculation & Science In Hindi 2021
  8. workshop calculation and science mcq

iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,iti electrician 1st year mcq pdf,

ITI Electrician Objective Question in hindi

ITI Electrician Objective Question in hindi

ITI Electrician Objective Question in hindi

ITI Electrician Objective Question in hindi
                                                                               
1- ……. से अधिक की वोल्टेज के लिये टाइप इन्सुलेटर्स प्राय- प्रयुक्त नहीं किये जाते। 
(a) 66 Kw 
(b) 25 kw
(c) 33 Kw
(d) 11 Kw 

उत्तर- 33 Kw

2- प्रवर्द्धक (Amplifier) की तुलना में, ट्राँसफॉर्मर नहीं कर सकता-
(a) निर्गत शक्ति की वृद्धि       
(b) निर्गत वोल्टता की वृद्धि
(c) निर्गत धारा की वृद्धि 
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- निर्गत शक्ति की वृद्धि

3- यदि कोई कुण्डलन, स्थिरक के साथ वैद्युतिक सम्पर्क स्थापित करती है तो वह कही जाती है?
(a) लघु-परिपथ’ हुई
(b) खुला–परिपथ’ हुई     
(c) बन्द                             
(d) भूयोजित (Earthed)

उत्तर- भूयोजित (Earthed)

4- 3 फेज प्रेरण मोटर में तीन वेष्ठने ……… वैद्युतिक अंश अन्तर पर स्थापित की जानी चाहिए।
(a) 90                                   
(b) 120
(c) 360                                 
(d) 60

उत्तर- 120

5- संपूर्ण वायरिंग करने के लिए यह डायग्राम खींचना संभव नहीं है। किन्तु ग्राहक को दिखाकर सहमति पाने के लिए इसे खींचा जाता है?
(a) ले-आउट डायग्राम                 
(b) इंस्टालेशन प्लान
(c) सर्किट डायग्राम                     
(d) वायरिंग डायग्राम

उत्तर- इंस्टालेशन प्लान

6- इलेक्ट्रोप्लेटिंग इनमें से किस पर होती है?
(a)  केवल कैथोड पर                     
(b)  केवल एनोड पर
(c)  एनोड और कैथोड दोनों पर     
(d)  एनोड या कैथोड पर

उत्तर- केवल कैथोड पर

7- बैंट स्निप का प्रयोग किया जाता है?
(a)  बरं निकालने के लिए।               
(b)  शीट पर सुराख बनाने के लिए
(c)  शीट को मोड़ने के लिए।           
(d)  कवुड लाइनों के साथ-साथ शीट को काटने के लिए

उत्तर- कवुड लाइनों के साथ-साथ शीट को काटने के लिए

8- जब कोई प्रतिदीप्त दीप छोरों पर गहरा काला हो जाता है। तो इसका सम्भावित अर्थ है कि
(a) दीप में गलत गैस भरी गई है।             
(b) दीप को बहुत कम चालू किया गया है।
(c) स्टार्टर ठीक कार्य नहीं कर रहा है।   
(d) दीप नया है।

उत्तर- स्टार्टर ठीक कार्य नहीं कर रहा है।

9- प्राकृतिक चुम्बक कहलाता है?
(a) स्टील                                 
(b) लोड-स्टोन
(c) चुम्बकत्व                           
(d)  मृदु-लौह

उत्तर- लोड-स्टोन

10- स्टेप्पर मोटरों का अनुप्रयोग होता है …….
(a) क्वायल वाइन्डरों में             
(b) फैक्स मशीनों में
(c) लिफ्टों और होइस्टों में       
(d) कम्प्रेसरों में

उत्तर- फैक्स मशीनों में

11- हैक्सॉ ब्लेड की लम्बाई नापी जाती है?
(a) दो पिन-छिद्रों के आन्तरिक सिरों के बीच से   
(b) दो पिन-छिद्रों के बाह्य सिरों के बीच से
(c) दो पिन-छिद्रों के केन्द्रों के बीच से                   
(c) एक पिन-छिद्र के आन्तरिक सिरे तथा दूसरे पिन-छिद्र के बाह्य सिरे के बीच से

उत्तर- दो पिन-छिद्रों के केन्द्रों के बीच से

12- निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ विद्युत का सुचालक है?
(a) रबर                           
(b) तांबा
(c) इबोनाइट                     
(d) बेकेलाइट

उत्तर- तांबा

13- वह दोलित्र परिपथ जो ज्या-तरंग संकेत को वर्गाकार तरंग संकेत में परिवर्तित करने के लिए बनाया जाता है, कहलाता है-
(a) शमिट ट्रिगर ( Sammit   Trigger)       
(b) ब्लॉकिंग दोलित्र
(c) मल्टीवाइब्रेटर                                           
(d)  वेनब्रिज  (Waynbridge) दोलित्र

उत्तर- शमिट ट्रिगर (SammitTrigger)

14- डी सी जनरेटर में आर्मेचर रिएक्शन का क्रॉस-मैग्नेटाइजिंग असर कैसे निरस्त किया जा सकता है?
(a) घुमावदार कम्पेंसेटिंग डाल के                                         
(b) मुख्य ध्रुव के बीच के अंतर के ध्रुव उपलब्ध करा के
(c)   GNA से MNA ब्रश की स्थिति स्थानांतरण कर के        (d)एम्पीयर-टर्न, क्षेत्र वाइंडिंग में बढ़ जाता है।

उत्तर- GNA से MNA ब्रश की स्थिति स्थानांतरण कर के

15- भार-रहित अवस्था में श्रेणी मोटर की घूर्णन गति होती है?
(a) शून्य                                       
(b) 3000 R.P.M.
(c) 3600 R.P.M.                     
(d) अनन्त

उत्तर- अनन्त

16- परमाणु रिएक्टर में चेन रिएक्शन को …… से नियंत्रित किया जाता है।
(a) लौह छड़ों                                     
(b) कैडमियम छड़ों
(c) ग्रेफाइट छड़ों                               
(d) पीतल की छड़ों

उत्तर- कैडमियम छड़ों

17- आई.सी. 555 की प्रचालन वोल्टता है?
(a) 3 से 10 वोल्ट डी.सी.           
(b) 1 से 5 वोल्ट डी.सी.
(c) -5 से +5 वोल्ट डी.सी.       
(d) +5 से +15 वोल्ट डी.सी.

उत्तर- +5 से +15 वोल्ट डी.सी.

18- किसी निम्नतम प्रतिघात (Impedance) के आर-पार वोल्टता मापन के लिए, बहुमापी की अपेक्षा VTVM अधिक विश्वसनीय होता है क्योंकि
(a) इसकी सुग्राहिता उच्च होती है।                             
(b) यह उच्च अपघात प्रस्तुत करता है।
(c) यह मापी गई वोल्टता को परिवर्तित नहीं करता   
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- उपर्युक्त सभी

19- परमाणु रिएक्टर में चेन रिएक्शन को नियंत्रित करने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(a)  थोरियम                       
(b)  हैवी वाटर’
(c)  बोरॉन                           
(d)  बेरीलियम

उत्तर- बोरॉन

20- डीसी मशीन का योक किस चीज़ से बनता है?
(a)  तांबा                     
(b)   कार्बन
(c)   कास्ट आयरन     
(d)  सिलिकॉन स्टील

उत्तर- कास्ट आयरन

21- डी० सी० मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तित की जा सकती है-
(a)  आपूर्ति संयोजनों को विपरीत करके
(b)  आर्मेचर तथा क्षेत्र संयोजनों को अन्तर्विनिमय (Inter Change) करके
(c)  क्षेत्र परिपथ में एक प्रतिरोध जोड़कर
(d)  आर्मेचर अथवा क्षेत्र संयोजनों को विपरीत करके

उत्तर- आर्मेचर अथवा क्षेत्र संयोजनों को विपरीत करके

22- विद्युत रासायनिक तुल्यांक होता है?
(a)  किसी तत्व के परमाणु भार से हाइड्रोजन के परमाणु भार का अनुपात
(b)  प्रति इकाई हाइड्रोजन की मात्रा के लिए किसी तत्व का मुक्त हुआ अनुपात
(c)  परमाणु भारऔर संयोजकता का अनुपात
(d)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- प्रति इकाई हाइड्रोजन की मात्रा के लिए किसी तत्व का मुक्त हुआ अनुपात

23- यह ए. सी. वाइन्डिंग की किस्म नहीं है?
(a)  बास्केट वाइन्डिंग
(b)  संकेन्द्रीय वाइन्डिंग
(c)  स्कीन वाइन्डिंग
(d)  ग्रामे वाइन्डिंग

उत्तर- ग्रामे वाइन्डिंग

24- बड़े आकार के प्रत्यावर्तकों में डैम्पर (Damper) प्रयोग करने का उद्देश्य है?
(a)  धारा घटाव-बढ़ाव को घटाना
(b)  वोल्टता घटाव-बढ़ाव को घटाना
(c)  स्थिरता बढ़ाना
(d)  निर्गत वि. वा. ब. बढ़ाना

उत्तर- स्थिरता बढ़ाना

25- श्रेणी-‘B’ प्रवर्द्धक में निर्गत धारा प्रवाहित होती है?
(a)  निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र से कम समय के लिए।
(b)  निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र से अधिक समय के लिए
(c)  निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र समय के लिए
(d)  निर्विष्ट पूर्ण-चक्र समय के लिए

उत्तर- निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र समय के लिए

26- सभी डी.सी. जनित्रों के आर्मेचर में उत्पादित वि.वा.ब. का मान अधिकतम होता है जब –
(a)  चुम्बकीय पूँज की परिवर्तन दर न्यूनतम हो।
(a)  चुम्बकीय पूँज की परिवर्तन दर अधिकतम हो
(a) चालकों में से गुजरने वाला पूँज अधिकतम हो
(a)  चालाकों में से गुजरने वाला पूँज न्यूनतम हो

उत्तर- चुम्बकीय पूँज की परिवर्तन दर अधिकतम हो

27- भविष्य में होने वाली किसी समस्या से निपटने के लिए वायरिंग में आंकलन करते समय सामान्यत- कुल कीमत की एक अतिरिक्त राशि जोड़ दी जाती है जो ……. होती है?
(a)  3 प्रतिशत
(b)  5 प्रतिशत
(c)  7 प्रतिशत
(d)  10 प्रतिशत

उत्तर- 5 प्रतिशत

28- परमाणु रिएक्टर्स में प्रयुक्त नियंत्रण छड़ें ……. की बनी होती हैं।
(a)  जिरकोनियम
(b)  बोरॉन
(c)  बेरीलियम
(d)  सीसा (लैड)

उत्तर- बोरॉन

29- बैट्री आवेशक उपकरण/प्रतीपक (Inverter) में प्रयुक्त ट्राँसफॉर्मर का आकार निर्भर करता है?
(a)  बैट्री की आवेशण वोल्टता पर
(b)  बैट्री की आवेशण धारा पर
(c)  बैट्री की आवेशण शक्ति पर
(d)  बैट्री की आवेशण ऊर्जा पर

उत्तर- बैट्री की आवेशण शक्ति पर

30- शीट मेटल की थिकनेस नम्बरों की एक सिरीज द्वारा प्रकट की जाती है। इसे कहते हैं?
(a)  नम्बर साइज
(b)  गेज
(c)  स्टैण्डर्ड साइज
(d)  इनमें से कोई नहीं

उत्तर- गेज

31- आर्द्र मौसम में, कोरोना ……. वोल्टेज पर बनता है।
(a)  अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज की अपेक्षा कहीं कम
(b)  अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज की अपेक्षा कहीं अधिक।
(c)  अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज के समान
(d)  उक्त में कोई नहीं

उत्तर- अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज की अपेक्षा कहीं कम

32- पूरक सममिति (Complementary Symmetry) श्रेणी-‘B’ प्रवर्द्धक के लिए आवश्यक है-
(a)  दो P-N-P ट्राँसिस्टर्स
(b)  दो P-N-P ट्राँसिस्टर्स
(c)  एक N-P-N और एक P-N-P ट्राँजिस्टर
(d)  दो N-P-N और दो P-N-P ट्राँजिस्टर

उत्तर- एक N-P-N और एक P-N-P ट्राँजिस्टर

33- ए.सी. परिपथ का शक्ति गुणक, बराबर होता है?
(a)  वोल्टता एवं धारा के बीच के कोण की कोज्या के
(b)  वोल्टता एवं धारा के बीच के कोण की स्पज्या के
(c)  अपघात/प्रतिरोध के
(d)  आभासी शक्ति/वास्तविक शक्ति

उत्तर- वोल्टता एवं धारा के बीच के कोण की कोज्या के

34- सुरक्षा की दृष्टि से फ्यूज …….. में रखना चाहिए
(a)  उदासीन केबल
(b)  फेस केबल
(c)  अर्थ केबल
(d)  किसी तार/केबल

उत्तर- फेस केबल

35- अगर सीलिंग फैन चालू करने पर धीमी चाल में उल्टी दिशा में घूमे तो क्या हो सकता है?
(a)  वाइंडिंग जल गया है
(b)  बियरिंग घिस गए हैं।
(c)  कैपेसिटर निष्प्रभावी है
(d)  इनमें कोई नहीं

उत्तर- कैपेसिटर निष्प्रभावी है

36- रेती बनाई जाती है?
(a)  कास्ट-आयरन से
(b)  कास्ट-स्टील अथवा विशेष टूल-स्टील से
(c)  मृदु-इस्पात से
(d)  निकिल-इस्पात से

उत्तर- कास्ट-स्टील अथवा विशेष टूल-स्टील से

37- एक वॉटमापी नाप सकता है?
(a)  केवल ए.सी
(b)  शक्ति
(c)  केवल डी.सी
(d)  ए.सी. या डी.सी. शक्ति

उत्तर- ए.सी. या डी.सी. शक्ति

38- केबलों की धारा धारण क्षमता बी आई एस रेग्यूलेशन में किसी निश्चित तापक्रम पर वर्णित होती है। वर्णित निश्चित तापक्रम ………… है।
(a)  20°C
(b)  30°C
(c)  40°C
(d)  50°C

उत्तर- 40°C

39- 6-ध्रुव वाले प्रत्यावर्तक के रोटर को एक घूर्णन पूर्ण करने में …….. वैद्युतिक अंशों से गुजरना होगा।
(a) 2160°
(b) 1080°
(c) 720°
(d) 360°

उत्तर- 1080°

40- इन्सुलेटर …… के कारण विफल हो सकता है?
(a)  फ्लैश ओवर
(b)  शॉर्ट सर्किट
(c)  धूल मिट्टी जमाव
(d)  इनमें से कोई भी

उत्तर- इनमें से कोई भी

41- किसी इलेक्ट्रोड पर जमा हुए पदार्थ की द्रव्यमान-
(a)  वोल्टता का समानुपाती है।
(b)  केवल समय के समानुपाती होता है।
(c)  केवल धारामान के समानुपाती होता है।
(d) धारा की मात्रा एवं वि.रा.तु. के समानुपाती होता है।

उत्तर- धारा की मात्रा एवं वि.रा.तु. के समानुपाती होता है।

42- स्ट्रेन टाइप इन्सुलेटर्स प्रयुक्त होते हैं?
(a)  अंतिम छोर पर
(b)  मध्यवर्ती एन्कर टॉवरों पर
(c)  सीधे जा रहे तारों पर
(d)  (A) या (B) में से कोई भी

उत्तर- (A) या (B) में से कोई भी

43- कंपाउन्डिड डी.सी. जनरेटर का एक उपयोग है…….।
(a)  इलेक्ट्रो प्लेटिंग के लिए
(b)  वेल्डिंग जनरेटर के लिए
(c)  स्ट्रीट लाइट के लिए
(d)  रेलवे के लिए

उत्तर- इलेक्ट्रो प्लेटिंग के लिए

44- भाखडा डैम से दिल्ली ग्रिड स्टेशन तक कितने ज्ञट की लाईने जोड़ी गई है।
(a)  240 Kw
(b)  220 Kw
(c)  300 Kw
(d)  200 Kw

उत्तर- 220 Kw

45- इन्सुलेशन चढे चालक को क्या कहते है ।
(a)  कोर
(b)  इन्सुलेशन कवर
(c)  बैडिंग
(d)  आर्मरिंग

उत्तर- कोर

ITI Electrician Objective Question in hindi

ये भी पढ़े….

  1. WSc 1st Years Question bank 2021
  2. 5S System (5S पद्धति ) in hindi 2021
  3. ITI Employability skill’s 2021
  4. 2nd Year Workshop Calculation & Science in English 2021
  5. ITI 2nd Year Workshop Calculation & Science In Hindi 2021
  6. workshop calculation and science mcq

ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi , ITI Electrician Objective Question in hindi