cirkus movie download 1024p, 720p full comedy

author
0 minutes, 15 seconds Read

cirkus movie download

 सर्कस का ट्रेलर आ गया है।

 मेरे दोस्त और हैरान करने वाली बात ये है की जितनी बात खुल सिम की नहीं हो रही, उससे कहीं ज्यादा ट्रेलर के पोस्ट क्रेडिट की हो रही है। हाँ जी, उसमें गोलमाल का रेफरेन्स जो देखने को मिल गया। बहुत ये वाला सरप्राइज़ किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था।, अब देखो सर्कस ट्रेलर को पूरा देखने के बाद मुझे ऑनेस्ट्ली आ रही है। मिक्स टाइप की वाइफ्स 50 -50 मान सकते हो। सबसे अच्छी बात तो फ़िल्म की कास्टिंग है। CirKus Movie Download

cirkus movie download

सारे फ़ेवरेट ऐक्टरस एक ही फ़िल्म के अंदर मिल जाएंगे। कॉमेडी में इतना ज्यादा टैलेंटेड स्टार कास्ट इकट्ठा करना है। खुद में एक टैलेंट है दूसरी चीज़ जो मुझे अच्छी लगी वो है रणवीर सिंह को ये इलेक्ट्रिसिटी वाली पावर देकर सूपर हीरो टाइप का कॉन्सेप्ट इस्तेमाल करना। देखो ये डबल रोल कॉमेडी कोई नई बात नहीं है। 70 एटीज़ नाइनटीज से बॉलीवुड में बहुत सारी ऐसी फ़िल्में बन चुकी है और आगे भी बनेंगी। कुछ लोग तो ये भी बोल रहे हैं CirKus Movie Downloads

सर्कस खुद एक क्लासिक कॉमेडी ड्रामा अंगूर की रीमेक है। रीमेक ना सही इनस्पिरेशन तो बोल ही सकते हो बट जीस सुपरपॉवर वाला ट्विस्ट डाला है रोहित शेट्टी ने। ये फ़िल्म की कहानी को थोड़ा अलग बनाएगा। तीसरी अच्छी चीज़ मेरे हिसाब से है। फ़िल्म के बड़े बड़े एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलरफुल सेट्स जो आप एक्सपेक्ट करते हो, सर्कस वाली टीम के साथ ये हट गए तो घंटा मज़ा नहीं आएगा। 

हाँ, लेकिन इसकी वजह से फ़िल्म के बजट पे अच्छा खासा असर जरूर पड़ा होगा। टोटल 100,00,00,000 के आस-पास है। आज कल ये नंबर थोड़ा रिस्की माना जाता है। बाकी दीपिका पादुकोण की सरप्राइज़ एंट्री तो अलग ही लेवल पे है। एक्साइटमेंट जरूर फील होता है प्लस गोलमाल की कहानी से पहले की कहानी बोले तो पीपल का हिंदी छोड़ना, ये काफी स्मार्ट मूव का अब देखो गडबड क्या हो सकता है, दिल पे हाथ रख कर बोलूं कॉमेडी से मुझे ज्यादा फनी वाली vibe आ नहीं रही है। ट्रेलर को देखकर एकदम सिंपल मामूली सा फील हो रहा है। CirKus Movie Downloads

दूसरी चीज़ सिनेमा में लोग दिमाग नहीं लगाती। ये बात एकदम सही है लेकिन अगर कोई ज़्यादा इधर उधर भागती है ना तो दिमाग में दर्द जरूर हो सकता है। जरूरत से ज्यादा ऐक्टर्स को लेना भी डिसएडवांटेज बन सकता है। 

तीसरी गडबड चीज़ तो फ़िल्म के ट्रेलर की लंबाई खुद हैं बॉस ऑलमोस्ट 4 मिनट का ट्रेलर कौन डालता है यार? इसकी वजह से लोग बोरिंग बोलने लगते हैं। उनको रिलीज से पहले ही ये चीज़ सूर्यवंशी में भी बहुत खराब लगी थी। 

थिएटर में उस फ़िल्म से पंगा लेना मेरे हिसाब से बहुत बड़ी गलती हो सकती है। तो फटाफट बताइए, हमारे एक्सपर्ट्स क्या बोलते है? रोहित शेट्टी कोई रास्ता ढूंढ निकालेंगे फिर उनको ऊपर तक पहुंचाने के लिए या फिर इस बार सर्कस की सीडी टूटेगी और फ़िल्म जमीन पर धड़ाम गिर जाएगी।

  • Release date: 23 December 2022 (India)
  • Director: Rohit Shetty
  • Music director: Devi Sri Prasad, Badshah, Amar Mohile
  • Production companies: Rohit Shetty Picturez, T-Series, Reliance Entertainment
  • Adapted from: The Comedy of Errors
  • Language: Hindi

Similar Posts

Leave a Reply