iti Engineering Drawing Mock Test CBT online Exam 2022

author
0 minutes, 33 seconds Read

iti Engineering Drawing Mock Test CBT online Exam 2022:

nimi mock test 2022,iti online test in hindi,nimi mock test questions and answers,nimi mock test electrician questions and answers pdf,iti mock test electrician,nimi mock test : 2nd year,nimi mock test employability skills,nimi mock test 2021,nimi mock test electrician questions and answers pdf,nimi mock test electrician 1st year,iti online test,iti nimi mock testआईटीआई ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी,nimi mock test questions and answers,ncvt online mock test fitter,nimi mock test : 2nd year

 

#1. वृत्त के एक भाग आर्क और तंत्री से घिरा हो तो उसका नाम क्या होगा?

#2. जब एक सादा आकार एक अक्ष पर घुमाया जाता है तो एक ठोस का उद्भव होता है। जब एक टेस्ट) समकोणीय त्रिकोण अपने एक भुजा पर घूमता है तो पर है ठोस का उद्भव होता है, उस ठोस का नाम बतायें।

#3. मान को दर्शाने की दो प्रणालियाँ होती हैं, किसी रेखाचित्र में केवल एक विधि का प्रयोग करते हैं। आयामित प्रणाली का नाम बताएँ।

#4. डायगनल मापनी में कितनी इकाइयाँ पढ़ी जा सकती है?

#5. कुछ साधारण चित्र (Figure) चार सीधे रेखाओं से घिरे होते हैं। कुछ साधारण चित्र चार से अधिक रेखायें, और सभी रेखाएँ तथा कोण एक-दूसरे के बराबर होते हैं उस चित्रण का नाम बतायें।

#6. तिरछी रेखाचित्र का एक दूसरा प्रकार है। संक्षिप्त उत्तर दें।

#7. इन्जीनियरिंग आरेख में मापन दर्शाने की कितनी विधियाँ हैं?

#8. .एक चतुर्भुज के संरचना में कम-से-कम पाँच आयामों की आवश्यकता होती है। आयाम में कितने भुजाओं से चतुर्भुज की रचना की जा सकती है।

#9. एक ठोस को बनाने के लिए विकास की विधि का नाम बताएँ।

#10. कई प्रकार की त्रिकोण उपलब्ध होते हैं। उस त्रिकोण का नाम बताएँ जिसकी दो भुजायें बराबर होती हैं

#11. यदि निरूपित भिन्न (R.F.) 2:1 है, उस स्केल का नाम बतायें।

#12. ड्राइंग में तीर (Arrow) चिह्न का माप क्या होता है?

#13. एक मूल आकार और उससे सम्बन्धित आकार बीजगणितीय अन्तर को क्या कहते हैं?

#14. समान त्रिकोण का सिद्धान्त एक विशेष प्रकार के मापनी (स्केल) के आधार पर होता है। इस मापनी का नाम बताएँ।

#15. चित्रण साधारणतया तीन भागों में विभाजित किए जाते हैं, जैसेकि लम्बकोणीय, मुक्त-हस्त चित्रण और समतीयमुक्त-हस्तचित्रण, तीसरा कौन-सा है?

#16. 3.88 मीटर नापने के स्केल के प्रकार का नाम बतायें।

#17. एक बहुभुज (पोलीगन) के बाह्य कोणों का योग स्थिर होता है। बहुभुज के बाह्य कोणों का योग क्या होता है?

#18. निम्न ड्राइंग में विमांकन (Dimension) कौन-सी है?

#19. इंजीनियरिंग ड्राइंग में मापन दर्शाने की दो विधियाँ हैं। एक यूनीडायरैक्शनल विधि, दूसरी विधि लिखें।

#20. किस मापनी में केवल दो इकाइयाँ पढ़ सकते हैं?

Previous
Finish

ये भी पढ़े….

Similar Posts

Leave a Reply