iti electrician mock test in hindi

author
0 minutes, 35 seconds Read

iti electrician mock test in hindi | iti mock test 2020 electrician | nimi mock test electrician questions and answers pdf | iti electrician mock test in hindi

iti electrician mock test in hindi

1- लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रश पटरी किस प्रकार के सुरक्षात्मक संकेत के लिए बनाई जाती है – निषेधात्मक
2- विद्युत तारों में लगी हुई आग को बुझाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला अग्निशामक यंत्र है – कार्बन टेट्राक्लोराइड युक्त यन्त्र
3- कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है – मुंह से मुंह में श्वांस देना
4- विद्युत संपर्क में आए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए – मेन स्विच ऑफ कर देना चाहिए
5- विद्युत उपकरणों और ऐसे भाग वाले प्रतिष्ठानों में किस प्रकार के अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करते हैं – हेलान प्रकार का
6- विद्युत में तार से संपर्क होने पर एक व्यक्ति को झटका लगता है झटका लगा व्यक्ति फेंक दिया जाएगा या विद्युत में तार के संपर्क में रहेगा – विद्युत में तार के संपर्क में आए 7- व्यक्ति के बचाव के लिए आप क्या प्रथम कदम उठाएंगे – उसे विद्युतमई तार से पृथक करेंगे
8- जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो – उसमें ऊष्मा उत्पन्न होती है
9- सामान्य हीटर का एलिमेंट प्रायः किस आकार का बना होता है – गोलाकार
10- इलेक्ट्रिकल आयरन का सोल प्लेट किसका बना होता है – कास्ट आयरन का इलेक्ट्रिक आयरन का एलिमेंट किस से बना होता है रिब्बन नाइक्रोम का
11- तरल पदार्थ को गर्म करने के लिए किसका उपयोग करते हैं- इलेक्ट्रिक केतली
12- सोल्डिंग आयरन के दो एलिमेंट को कैसे जोड़ा जाता है – सीरीज द्वारा
13- नाइक्रोम किसका मिश्र धातु है – 80 % निकिल तथा 20% क्रोमियम
14- नाइक्रोम के तार का गलनांक क्या होता है १३८० डिग्री सेंटीग्रेड
15- नाइक्रोम की तार का तापीय प्रसार गुणाँक क्या होता है – 0.00017 Degree C
16- घरेलु रेफ्रीजिरेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है – वाष्प कम्प्रेशन रेफ्रिजरेशन सिस्टम
17- घरेलु रेफ्रीजिरेटर में प्रयुक्त रेफ्रिजरेंट कौन है – फ़्रियाँन
18- आधुनिक घरेलु रेफ्रिजरेटरो में एक्सपेंशन वॉल्व को किस्से बदला जाता है – केपेलेरी ट्यूब
19- घरेलु रेफ्रीजिरेटर का कंडेंसर कहा लगा होता है – रेफ्रीजिरेटर के पीछे
20- एवापोरेटर में प्रवेश करने वाला द्रव्य रेफ्रिजरेंट किस पर होता है – निम्न दाब और तापमान दोनों पर
21- किसके कारण मोटर चलते समय गर्म हो जाती है – निम्न वोल्टेज
22- किसके कारण मोटर धीमे चलती है – मोटर ओवरलोड होने के कारण
23- मोटर चलती रहती है परंतु कूलिंग अपर्याप्त होती है – रेफ्रिजरेंट गैस कम होने के कारण
24- इसके कारण काम करते समय कंप्रेसर बहुत अधिक शोर करता है – माउंटिंग बोल्ट ढीला होने के कारण
25- मोटर चलती रहती है चाहे रेफ्रिजरेटर के अंदर तापमान निम्न हो इसका कारण है – थर्मोस्टेट में दोष
26- रेफ्रिजरेटर का बल्ब कार्य नहीं करता इसका कारण क्या है – डोर स्विच में दोष
27- विशेष आवश्यकता का कृतिम वातावरण किस से प्राप्त किया जा सकता है – एयर कंडीशन से
28- एयर कंडीशन देता है – ठंडी हवा व गर्म हवा दोनों
29- एयर कंडीशन की क्षमता किसके द्वारा मापी जाती है – टन
30- एयर कंडीशन में प्रयोग होने वाला रेफ्रिजरेंट क्या होता है – फ़्रियाँन
31- एयर कंडीशन पर लगा सेंट्रीफ्यूगल ब्लोअर – कूलर के आंतरिक भाग से वायु को खींचता है
32- पुनः संचरण के लिए सेंट्रीफ्यूगल ब्लॉगर द्वारा खींची गई वायु के साथ मिली ताजा वायु की प्रतिशतता क्या होगी – 25%
33- वाटर कूलर की क्षमता किससे मापी जाती है – लीटर में
34- तात्कालिक प्रकार का वाटर कूलर प्रयोग किया जाता है – जहां पानी की सप्लाई 24 घंटे उपलब्ध हो
35- स्टोरेज टाइप के वाटर कूलर में एवपोरेटर क्वायल किसमें रखी जाती है स्टोरेज टैंक के चारो ओर
36- वाटर कूलर में प्रयुक्त रेफ्रिजरेटर क्या होता है – मिथाइल क्लोराइड
37- स्टोरेज टाइप वाटर कूलर पानी को ठंडा रखने के लिए तात्कालिक टाइप वाटर कूलर की तुलना में समय लेता है – अधिक
38- वाटर कूलर की मोटर छोटे अंतराल पर स्टार्ट होती है अन्यथा कूलिंग ठीक होती है इसका कारण है – थर्मोस्टेट की गलत सेटिंग
39- विद्युत मशीनों के ब्रश बने होते हैं – कार्बन के
40- डीसी को रोकने वाला एवं एसी को प्रवाहित होने देने वाला विद्युत उपकरण को क्या कहते हैं – कपैसिटर
41- बेंच वाइस का आकार व्यक्त किया जाता है – जबड़ों की चौड़ाई से
42- डिवाइडर का आकार व्यक्त किया जाता है- चुल एवं बिंदु के बीच की दूरी से
43- हाई स्पीड स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है – 0.75 – 1.0%
44- ड्रिलिंग कटिंग आदि सक्रियाओं में शीतक का प्रयोग किया जाता है – कटिंग टूल तथा जॉब दोनों को ठंडा रखने के लिए
45- किसी छिद्र में चूड़ियां काटने के लिए टेप को दक्षिणावर्त दिशा में घुमाने के बाद आधा चक्कर वामावर्त दिशा में घुमाया जाता है जिससे कि – धातु के चिप्स टूट जाए
46- हथोड़ा का वर्गीकरण निम्न आधार पर किया जाता है – पीन के आकार एवं तौल के आधार पर
47- हेक्सा ब्लेड की लंबाई नापी जाती है दोनों पीन होल्स के केंद्रों के बीच की दूरी
48- फाइल की लंबाई नापी जाती है- पॉइंट से हील तक
49- चीजल निर्माण में प्रयुक्त धातु है – हाई कार्बन स्टील
50- उपयोग के पश्चात रेती तथा हेक्सा को – ब्रश से साफ करके रखना चाहिए
51- बरसात के दिनों में औजारों को जंग से बचाने के लिए उन पर – मोबिल ऑयल या ग्रीश का महीन लेप कर देना चाहिए
52- हेक्सा ब्लेड तथा कारपेंटर सॉ ब्लेड के दांतो की सेटिंग करने का मुख्य कारण है – कटिंग के समय घर्षण को कम करना

iti electrician mock test in hindi

ये भी पढ़े….

  1. ITI Welder MCQ question paper in hindi
  2. WSc 1st Years Question bank 2021
  3. वेल्डिंग के Top-20 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
  4. Welder mcq Question Answer 2021 paper
  5. Welder theory question paper in Hindi pdf

Similar Posts

Leave a Reply