iti electrician mock test in hindi | iti mock test 2020 electrician | nimi mock test electrician questions and answers pdf | iti electrician mock test in hindi
iti electrician mock test in hindi
1- लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रश पटरी किस प्रकार के सुरक्षात्मक संकेत के लिए बनाई जाती है – निषेधात्मक
2- विद्युत तारों में लगी हुई आग को बुझाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला अग्निशामक यंत्र है – कार्बन टेट्राक्लोराइड युक्त यन्त्र
3- कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है – मुंह से मुंह में श्वांस देना
4- विद्युत संपर्क में आए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए – मेन स्विच ऑफ कर देना चाहिए
5- विद्युत उपकरणों और ऐसे भाग वाले प्रतिष्ठानों में किस प्रकार के अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करते हैं – हेलान प्रकार का
6- विद्युत में तार से संपर्क होने पर एक व्यक्ति को झटका लगता है झटका लगा व्यक्ति फेंक दिया जाएगा या विद्युत में तार के संपर्क में रहेगा – विद्युत में तार के संपर्क में आए 7- व्यक्ति के बचाव के लिए आप क्या प्रथम कदम उठाएंगे – उसे विद्युतमई तार से पृथक करेंगे
8- जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो – उसमें ऊष्मा उत्पन्न होती है
9- सामान्य हीटर का एलिमेंट प्रायः किस आकार का बना होता है – गोलाकार
10- इलेक्ट्रिकल आयरन का सोल प्लेट किसका बना होता है – कास्ट आयरन का इलेक्ट्रिक आयरन का एलिमेंट किस से बना होता है रिब्बन नाइक्रोम का
11- तरल पदार्थ को गर्म करने के लिए किसका उपयोग करते हैं- इलेक्ट्रिक केतली
12- सोल्डिंग आयरन के दो एलिमेंट को कैसे जोड़ा जाता है – सीरीज द्वारा
13- नाइक्रोम किसका मिश्र धातु है – 80 % निकिल तथा 20% क्रोमियम
14- नाइक्रोम के तार का गलनांक क्या होता है १३८० डिग्री सेंटीग्रेड
15- नाइक्रोम की तार का तापीय प्रसार गुणाँक क्या होता है – 0.00017 Degree C
16- घरेलु रेफ्रीजिरेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है – वाष्प कम्प्रेशन रेफ्रिजरेशन सिस्टम
17- घरेलु रेफ्रीजिरेटर में प्रयुक्त रेफ्रिजरेंट कौन है – फ़्रियाँन
18- आधुनिक घरेलु रेफ्रिजरेटरो में एक्सपेंशन वॉल्व को किस्से बदला जाता है – केपेलेरी ट्यूब
19- घरेलु रेफ्रीजिरेटर का कंडेंसर कहा लगा होता है – रेफ्रीजिरेटर के पीछे
20- एवापोरेटर में प्रवेश करने वाला द्रव्य रेफ्रिजरेंट किस पर होता है – निम्न दाब और तापमान दोनों पर
21- किसके कारण मोटर चलते समय गर्म हो जाती है – निम्न वोल्टेज
22- किसके कारण मोटर धीमे चलती है – मोटर ओवरलोड होने के कारण
23- मोटर चलती रहती है परंतु कूलिंग अपर्याप्त होती है – रेफ्रिजरेंट गैस कम होने के कारण
24- इसके कारण काम करते समय कंप्रेसर बहुत अधिक शोर करता है – माउंटिंग बोल्ट ढीला होने के कारण
25- मोटर चलती रहती है चाहे रेफ्रिजरेटर के अंदर तापमान निम्न हो इसका कारण है – थर्मोस्टेट में दोष
26- रेफ्रिजरेटर का बल्ब कार्य नहीं करता इसका कारण क्या है – डोर स्विच में दोष
27- विशेष आवश्यकता का कृतिम वातावरण किस से प्राप्त किया जा सकता है – एयर कंडीशन से
28- एयर कंडीशन देता है – ठंडी हवा व गर्म हवा दोनों
29- एयर कंडीशन की क्षमता किसके द्वारा मापी जाती है – टन
30- एयर कंडीशन में प्रयोग होने वाला रेफ्रिजरेंट क्या होता है – फ़्रियाँन
31- एयर कंडीशन पर लगा सेंट्रीफ्यूगल ब्लोअर – कूलर के आंतरिक भाग से वायु को खींचता है
32- पुनः संचरण के लिए सेंट्रीफ्यूगल ब्लॉगर द्वारा खींची गई वायु के साथ मिली ताजा वायु की प्रतिशतता क्या होगी – 25%
33- वाटर कूलर की क्षमता किससे मापी जाती है – लीटर में
34- तात्कालिक प्रकार का वाटर कूलर प्रयोग किया जाता है – जहां पानी की सप्लाई 24 घंटे उपलब्ध हो
35- स्टोरेज टाइप के वाटर कूलर में एवपोरेटर क्वायल किसमें रखी जाती है स्टोरेज टैंक के चारो ओर
36- वाटर कूलर में प्रयुक्त रेफ्रिजरेटर क्या होता है – मिथाइल क्लोराइड
37- स्टोरेज टाइप वाटर कूलर पानी को ठंडा रखने के लिए तात्कालिक टाइप वाटर कूलर की तुलना में समय लेता है – अधिक
38- वाटर कूलर की मोटर छोटे अंतराल पर स्टार्ट होती है अन्यथा कूलिंग ठीक होती है इसका कारण है – थर्मोस्टेट की गलत सेटिंग
39- विद्युत मशीनों के ब्रश बने होते हैं – कार्बन के
40- डीसी को रोकने वाला एवं एसी को प्रवाहित होने देने वाला विद्युत उपकरण को क्या कहते हैं – कपैसिटर
41- बेंच वाइस का आकार व्यक्त किया जाता है – जबड़ों की चौड़ाई से
42- डिवाइडर का आकार व्यक्त किया जाता है- चुल एवं बिंदु के बीच की दूरी से
43- हाई स्पीड स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है – 0.75 – 1.0%
44- ड्रिलिंग कटिंग आदि सक्रियाओं में शीतक का प्रयोग किया जाता है – कटिंग टूल तथा जॉब दोनों को ठंडा रखने के लिए
45- किसी छिद्र में चूड़ियां काटने के लिए टेप को दक्षिणावर्त दिशा में घुमाने के बाद आधा चक्कर वामावर्त दिशा में घुमाया जाता है जिससे कि – धातु के चिप्स टूट जाए
46- हथोड़ा का वर्गीकरण निम्न आधार पर किया जाता है – पीन के आकार एवं तौल के आधार पर
47- हेक्सा ब्लेड की लंबाई नापी जाती है दोनों पीन होल्स के केंद्रों के बीच की दूरी
48- फाइल की लंबाई नापी जाती है- पॉइंट से हील तक
49- चीजल निर्माण में प्रयुक्त धातु है – हाई कार्बन स्टील
50- उपयोग के पश्चात रेती तथा हेक्सा को – ब्रश से साफ करके रखना चाहिए
51- बरसात के दिनों में औजारों को जंग से बचाने के लिए उन पर – मोबिल ऑयल या ग्रीश का महीन लेप कर देना चाहिए
52- हेक्सा ब्लेड तथा कारपेंटर सॉ ब्लेड के दांतो की सेटिंग करने का मुख्य कारण है – कटिंग के समय घर्षण को कम करना
iti electrician mock test in hindi
ये भी पढ़े….